31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल बाद लौटा ‘रांझणा’, बोले धनुष- कुंदन तो मान गया, शंकर को कैसे रोकोगे? जानिए कब रिजीज होगी ये फिल्म

Tere Ishq Mein Teaser: इस फिल्म में सुपरस्टार धनुष का फर्स्ट लुक काफी आकर्षक है। इसमें धनुष का इंटेंस लुक दिखाई देता है। धनुष के रफ एंड टफ लुक को देख फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। 'रांझणा' का कुंदन अब शंकर बन चुका है।

2 min read
Google source verification
Superstar Dhanush Upcoming film Tere Ishq Mein with Aanand L Rai

सुपरस्टार धनुष

Tere Ishq Mein Teaser: कहते हैं जब डायरेक्टर आनंद एल राय और साउथ सुपरस्टार धनुष एक साथ काम करते हैं, वो बॉलीवुड में इतिहास बन जाता है। दर्शकों का मानना है कि ये दोनों जब भी साथ आते हैं तो गदर मचाते हैं। अब दोनों मिलकर एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। सुपरहिट फिल्म रांझणा के 10 साल होने पर दोनों की साथ में तीसरी फिल्म अनाउंस हुई है। फिल्म का नाम है 'तेरे इश्क में' इसमें लीड रोल में एक्टर धनुष हैं।

धनुष ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
इस फिल्म के हीरो साउथ सुपरस्टार धनुष ने अपने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, कुछ फिल्में हमेशा के लिए आपकी जिंदगी बदल देती हैं। मेरे लिए रांझणा उन फिल्मों में से एक थी। वास्तव में इसने हमारी जिंदगी बदली है। रांझणा को क्लासिक हिट बनाने के लिए हर किसी का शुक्रिया। अब दस साल बाद रांझणा की दुनिया से हम एक और कहानी लेकर आ रहे हैं, ‘तेरे इश्क में’ मुझे नहीं पता मेरी ये जर्नी कैसी रहेगी। लेकिन हां, इतना मालूम है ये हम सभी के लिए एडवेंचर्स रहेगी।”

सुपरस्टार धनुष का फर्स्ट लुक काफी आकर्षक है। इसमें धनुष का इंटेंस लुक दिखाई देता है। इस फिल्म में धनुष एक जख्मी आशिक जैसे दिख रहे हैं। धनुष के रफ एंड टफ लुक को देख फैंस अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें, रांझणा का कुंदन अब शंकर बन चुका है।

फर्स्ट लुक में छा गए धनुष
इस फिल्म की टीजर बुधवार को रिलीज हो गया है। जिसमें धनुष रात को अंधेरी गलियों में गुस्से में भाग रहे हैं। वो कहते हैं, “तेरे हाथ की मेहंदी मुझपर चोट बनकर उभर रही है। तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती है। अपनी मांग के सिंदूर से क्या हर बार मेरी सांस, मेरी धड़कनों को टोकोगे, पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?”

इतना ही नहीं इस वीडियो के अंत में 'रांझणा' का टाइटल ट्रैक सुनाई देता है। जिसे सुनने के बाद दर्शक सोचने को मजबूर हैं। क्या धनुष का इस बार इश्क का रंग गहरा होने वाला है? बता दें, मूवी में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। फेंस फिल्म का धमाकेदार फर्स्ट लुक देखने के बाद इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: इरफान खान की यादों में डूबे बेटे बाबिल, लिखा लंबा भावुक नोट, ‘आप बहुत याद आते हो बाबा’

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आजादी के वक्त की कहानी दिखाई जाएगी। धनुष की ये फिल्म पहली नजर में रिवेंज लव ड्रामा नजर आ रही है। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर धनुष काफी बिजी चल रहे हैं। फिलहाल वे कैप्टन मिलर की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी पिछली हिंदी रिलीज अतरंगी रे थी। इसमें उनके किरदार और काम को काफी पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें: पुनीत सुपरस्टार ने सलमान खान की लव लाइफ पर दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए भाईजान को क्या बोल गए?