
भूतिया बना Sushant Singh Rajput का फ्लैट
बॉलीवुड इंडस्ट्री को 'काय पो छे!', 'छिछोरे', और 'दिल बेचारा' जैसी कई हिट फिल्में देने वाले दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 2 साल हो चुके हैं, लेकिन लोगों के जहन से अभी भी उनके मौत का गम कम नहीं हुआ। आज भी सोशल मीडिया पर एक्टर के इंसाफ की मांग होती रहती हैं। लोग बॉलीवुड की फिल्मों का बायकॉट करते हैं और सुशांत सिंह के लिए इंसाफ की मांग करते हैं। साथ ही सुशांत सिंह केस में काफी समय तक एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ा और जेल की हवा भी खानी पड़ी। ऐसे में अब खबर है कि उनके फ्लैट के लिए कोई किराएदार नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर रियल एस्टेट ब्रोकर ने बड़ा राज खोला है।
14 जून, 2020 को सुशांत सिंह फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अभी तक CBI जांच चल रही है, लेकिन एक्टर के फ्लैट ने रियल एस्टेट ब्रोकर को परेशान किया हुआ है, जिसकी वजह है उसको किराए पर न जाना। सुशांत सिंह के निधन के बाद से उनका मुंबई स्थित फ्लैट खाली पड़ा है।
सुशांत सिंह के इस फ्लैट में अब कोई और नहीं रहना चाहता। रियर एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट का इस बारे में कहना है कि लोग उस फ्लैट में रहने से डर रहे हैं। इतना ही नहीं हाल में एक्टर के फ्लैट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घर एक दम खाली और सूनसान पड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं रफीक मर्चेंट का कहना है कि 'उसे अभी तक एक नया किरायेदार नहीं मिला है'।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने कहा- अगले साल मेरी फिल्म..., एक्टर की बात सुन यूजर्स बोले- डरा रहे हो भाई?
रियर एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने सुशांत के विरान पड़े फ्लैट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'फ्लैट के मालिक एक एनआरआई हैं, जो बॉलीवुड सेलेब्स को अपना फ्लैट देने को तैयार नहीं है'। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'अब उन्हें किराएदार के रूप में एक कॉर्पोरेट इंसान की तलाश है'। रफीक ने कहा कि ‘लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं, जब आने वाले किरायेदारों को पता चलता है कि ये वही अपार्टमेंट है जहां सुशांत की मृत्यु हुई थी, तो वे फ्लैट को देखने भी नहीं आते'।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'आजकल लोग बहुत कम फ्लैट देखने आ रहे हैं, क्योंकि एक्टर की मौत की खबर पुरानी हो गई है। इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो रही है। लोगों को पहले ही बता दिया जाता है कि ये वो जगह है जहां सुशांत रहते थे। कुछ लोगों को फ्लैट की हिस्ट्री से कोई मतलब नहीं है और वे यहां रहना चाहते हैं, लेकिन उनके दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें डील को करने से रोक देते हैं'।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर नहीं हो रहा Kajol के इमोशनल ड्रामे का असर, दूसरे दिन बस इतनी की कमाई
Published on:
11 Dec 2022 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
