
Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड अभिनेता Sushant Singh Rajput इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे। सुशांत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'किजी और मैनी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट अभिनेत्री Sanjana Sanghi नजर आएंगी।
आपको बता दें कि बतौर लीड अभिनेत्री यह संजना की पहली फिल्म है। खबरों के अनुसार सुशांत और संजना की इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि 'Kizie Aur Manny' से बदलकर 'DIL BECHARA' कर दिया गया है। इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रह हैं।
बताया जा रहा है कि 'दिल बेचारा' अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आॅर स्टार्स' की रीमेक है। यह अमेरिकी मूवी जॉन ग्रीन्स के उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास में एक कैंसर पीड़ित की कहानी है, जिसे स्पोर्ट ग्रुप ज्वॉइन करना पड़ता है जहां उसकी एक लड़की से मुलाकात होती है और उन्हें प्यार हो जाता है।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोनचिड़िया' भी जल्द रिलीज होगी। इसके पहले वह 'केदारनाथ' में नजर आए थे। इस फिल्म से सैफ अली खान बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा और सुशांत के काम की तारीफ की गई। बॉक्स आफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा किया है।
Published on:
08 Feb 2019 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
