नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2020 08:37:22 am
Neha Gupta
नई दिल्ली | सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa), क्रिकेटर सुरेश रैना और ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई थी। मीडिया में ऐसी खबरें थी कि देर रात कुछ सेलेब्स मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे थे और इसके बाद उन्हें गिरफ्तारी कर लिया गया था। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण मुंबई में लगे 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में क्लब में छापेमारी की गई थी। जिसमें सुरेश रैना, गुरु रंधावा और सुजैन खान समेत 34 लोगों को पकड़ लिया था। हालांकि, अब इस मामले पर सुजैन समेत कुछ सेलेब्स ने चुप्पी तोड़ी है। सुजैन ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई पेश की है।