12 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पिंक ‘फिल्म के बाद एक बार फिर कोर्ट में दिखीं तापसी पन्नू, लेकिन इस बार अमिताभ नहीं बल्कि…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही तापसी अपनी अगली फिल्म ‘मुल्क’ लेकर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 23, 2018

taapsee pannu

taapsee pannu

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ में जानदार एक्टिंग कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर एक सीरियस मुद्दे पर फिल्म लेकर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही तापसी दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘मुल्क’ लेकर आ रही हैं। हाल में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा है।

फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म के पहले पोस्टर में तापसी पन्नू वकील की ड्रेस में कोर्ट रुम में नजर आ रही हैं जबकि उनके पीछे ऋषि कपूर उन्हें गुस्से में देखते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

PHOTOS: 'वीरे दी वेडिंग' के म्यूजिक लॅान्च में करीना, सोनम, शिखा और स्वरा दिखी स्टाइलिश लुक में...

फिल्म के फर्स्ट लुक को ऋषि कपूर और एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा। शायद आज के समय का सबसे जरुरी मुद्दा- मुल्क, और हाँ ….. रमज़ान मुबारक – आरती ‬‪(पूरा नाम जानने के लिए मिलिए सिनेमा घर में 27 जुलाई 2018 को….. इन्तजार रहेगा)’

इतना ही नहीं फिल्म मुल्क में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर के अलावा एक्टर रजत कपूर भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की कहानी भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले संयुक्त परिवार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विवाद में उलझने के बाद अपने सम्मान को फिर से हासिल करने के लिए निकलता है।

इसके अलावा जल्द ही तापसी एक्टर दिलजीत दोसांझ फिल्म सूरमा और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म मनमर्जियां में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं ऋषि कपूर की हाल में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 102 नॅाट आउट रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।

अक्षय ने 6 साल पहले पेट्रोल के दामों पर किया था ऐसा ट्वीट, अब हो रहे ट्रोल, जानिए क्या है माजरा