28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘थप्पड़’ के फ्लॉप होते ही अनुभव सिन्हा ने खोया अपना आपा, ट्वीटर पर लोगों को देने लगे गंदी गालियां

थप्पड़ ( Thappad ) मूवी को फ्लॉप कहने वालों को अभिनव सिन्हा ( Abubhav sinha ) ने गालियां महिला पत्रकार के विरोध के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ट्रोल

2 min read
Google source verification
अनुभव सिन्हा ने थप्पड़ को फ्लॉप कहने पर दी गालियां

अनुभव सिन्हा ने थप्पड़ को फ्लॉप कहने पर दी गालियां

नई दिल्ली। फिल्म 'थप्पड़' ( Thappad ) हाल ही में रिलीज़ हुई। इस फिल्म में एक्टर तापसी पन्नू ( Taapsee pannu ) अहम भूमिका में दिखाई दी। फिल्म की कहानी समाजिक मुद्दे घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म की कहानी के अनुसार अनुभव सिन्हा ( Anubhav Sinha ) को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। फिल्म रिलीज़ होते दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई। लेकिन सिनेमाघरों में थप्पड़ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिसे देख अनुभव सिन्हा काफी निराश थे।

फिल्म 'थप्पड़' को देख लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर शेयर किया। मूवी के बारें में एक यूजर ने लिखा- बेशक फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो,लेकिन फिल्म वाकई में बेहद अच्छी है। यूजर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए निर्देशक सुधीर मिश्रा ( Sudhir Mishra ) ने कहा कि "ऐसी बात नहीं है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया है। थप्पड़ ने पहले ही दिन 21 करोड़ रूपये का बिजनेस किया। इस फिल्म का मुद्दा भी काफी अलग है। लेकिन बात ये कि जब आप कभी इस तरह के विषयों पर फिल्में बनाते हैं तो हर कोई उसे पसंद करें ऐसे जरूरी नही"।

अनुभव सिन्हा ( Abubhav Sinha ) के ट्वीट्स का सिलसिला थमा नहीं और उन्होंने अपने ट्वीट्स में कई गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। उनके ऐसे ट्वीट देख एक महिला पत्रकार ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसे देख तुरंत अनुभव सिन्हा ने माफी मांगते हुए कहा- मेरी भाषा के लिए में हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं। ये माफी उन सभी की तरफ से है जिन्होंनेि थप्पड़ बनाई। अभिनव ये भी कहा कि इस फिल्म को लेकर कई उल्टी-सीधी बातें हो रही थी। जिसे सुन और देखकर कर मुझे बहुत ही गुस्सा आ गया। मैं सभी महिलाओं,बड़े बर्जुग और छोटो से माफी मांगता हूं। सॉरी'