18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द कश्मीर फाइल्स’ को FREE में दिखाना चाहता था ये BJP नेता, विवेक अग्निहोत्री ने दे दी WARNING !!

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कश्मीरी पंडितों के इस फिल्म के लिए उन्हें दर्शकों से लेकर बड़ी हस्तियों तक से सराहना मिल रही है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 20, 2022

'द कश्मीर फाइल्स' को FREE में दिखाना चाहता था ये BJP नेता, विवेक अग्निहोत्री ने दे दी WARNING !!

'द कश्मीर फाइल्स' को FREE में दिखाना चाहता था ये BJP नेता, विवेक अग्निहोत्री ने दे दी WARNING !!

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बनाई गई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई सरकारों टैक्स फ्री कर दिया है। इस फिल्म का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ज़िक्र कर चुके हैं। हर तरफ हो रही चर्चा के बीच इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें वो एक नेता के पोस्टर को ट्वीट करते हुए Warning देते नजर आ रहे हैं।

फिल्म को देखने के लिए रोजाना दर्शकों के भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है। वहीं इन सबके बीच कुछ राजनेता फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अपने यहां की जनता को अपने खर्च पर या फिर फ्री में दिखा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को फ्री में फिल्म दिखाने पर विवेक अग्निहोत्री ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल हुआ ये कि हरियाणा के रेवाड़ी से भाजपा अध्यक्ष केशव चौधरी ने लोगों के लिए अपने जिले में 'द कश्मीर फाइल्स' को फ्री में दिखाने का एलान किया। केशव चौधरी ने इसके लिए एक बैनर भी बनावाया, जिसमें उन्होंने 20 मार्च यानी की रविवार को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लोगों को 20X10 की एलईडी स्क्रीन में फ्री में दिखाने का एलान किया। केशव चौधरी के इस बैनर की तस्वीर को विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: आज टीवी पर देख सकेंगे '83' और 'पुष्पा: द राइज', जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

उन्होंने बैनर को शेयर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिकायत की है। उन्होंने नुरोध किया है कि ऐसे फिल्म फ्री में न दिखाया जाए। उन्होंने लिखा 'द कश्मीर फाइल्स को खुले और फ्री में इस तरह दिखाना एक अपराध है। प्रिय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए और समाज सेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है।' इस ट्वीट में उन्होंने मनोहर लाल खट्टर को टैग किया है।

विवके अग्निहोत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' को दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की वजह से तो अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' को भाव मिलने कम हो गए हैं। देशभर में 11 मार्च को रिलीज हुई है फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल 1990 में कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि असामाजिक तत्वों ने कश्मीर में रह रहे लोगों पर क्यों अत्याचार किए और बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें: जूही चावला को कियारा आडवाणी ने बोला 'आंटी', कहा - 'इसके लिए वो मुझे मारेंगी...'


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग