31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kerala Story BO Report : अदा शर्मा की फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार, 16वें दिन किया शानदार कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Report : अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से कमाई में रफ्तार पकड़ ली है। इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन में तीसरे शनिवार को 30 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखा गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 21, 2023

the_kerala_story_box_office_collection_adah_sharma_film_again_picked_up_pace_on_16th_day_earn_187_crore_on_weekend.png

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। तमात विवादों के बीच घिरने के बावजूद फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि 'द केरल स्टोरी' इस साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। इसने रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' और सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी ब्रेक कर दिया है। इस बीच 'द केरला स्टोरी' के तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 16वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट आ गई है।

अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरला स्टोरी' पिछले कुछ दिनों से कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही थी। लेकिन रिलीज के 16वें दिन अपने तीसरे शनिवार को एक बार फिर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन में तीसरे शनिवार को 30 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखा गया। वहीं अब 'द केरला स्टोरी' की कमाई के 16वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरला स्टोरी' ने 16वें दिन 9 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 187.32 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म की कमाई देखकर साफ जाहिर है कि इसने रिलीज के तीसरे शनिवार को अपने कलेक्शन में इजाफा किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अदा शर्मा की फिल्म का कलेक्शन रविवार को डबल डिजीट में पहुंच सकता है।

यह भी पढ़े - विजय थलापति बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर, अगली फिल्म के लिए चार्ज कर रहे सबसे तगड़ी फीस

उधर, फिल्म का कलेक्शन देखने के बाद मेकर्स उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द ही ये फिल्म 20 करोड़ रुपए के बजट में 200 करोड़ के मैजिकल आकड़ें को पार कर लेगी। इसी के साथ 'द केरला स्टोरी' शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'पठान' के बाद इस क्लब में शामिल होकर इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन जाएगी। बता दें कि 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इदानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है।

यह भी पढ़े - Khatron Ke Khiladi 13 : खतरों से खेलना ऐश्वर्या शर्मा को पड़ा भारी, सेट पर हुईं बुरी तरह जख्मी