scriptThalapathy Vijay became Indias highest paid actor charging 200 crore fees for his next movie | विजय थलापति बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर, अगली फिल्म के लिए चार्ज कर रहे सबसे तगड़ी फीस | Patrika News

विजय थलापति बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर, अगली फिल्म के लिए चार्ज कर रहे सबसे तगड़ी फीस

locationमुंबईPublished: May 20, 2023 03:46:10 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Thalapathy Vijay : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। जिसके बाद बॉलीवुड स्टार्स भी उनसे पीछे हो गए हैंं। खबर है कि एक्टर अपनी अगली फिल्म के लिए काफी मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं।

thalapathy_vijay_became_indias_highest_paid_actor_charging_200_crore_fees_for_his_next_movie.png
साउथ सुपरस्टार्स की बात हो और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) का नाम उसमें न आए ये संभव नहीं। एक्टर साउथ सिनेमा की जान हैं। तभी तो उनकी फिल्मों को फैंस भी बेशुमार प्यार देते हैं। आलम ये रहता है कि जब भी थलापति विजय की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है, तो उनके फैंस उसे देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ लगा देते हैं। इसी बेशुमार मिल रहे प्यार की वजह है कि एक्टर भी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देते हैं। खबर है कि अब एक्टर इंडिया के मोस्ट हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। उन्हें अपने काम के दम पर मुंहमांगी रकम मिल रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.