
,,
यह पोस्ट बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों पर है जिनके हमशक्ल असल जिंदगी में नजर आ चुके है और सोशल मीडिया से लेकर इन्टरनेट तक इनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती नजर आई है। और ऐसे में इस पोस्ट में हम आपको इन सितारों के इन्ही हमशक्लों से बारे में बताने जा रहे है।चलिए देखते हैं।
अजय देवगन
अजय के एक हमशक्ल की बात करें तो उनकी तरह दिखने वाला एक व्यक्ति है जिसका तस्वीर काफी बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।लेकिन अभी तक यह सामने नही आया है की यह अजय देवगन का यह हमशक्ल रहता कहा है और न ही यह पता चल सका है के असल जिंदगी में इसका नाम क्या है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का भी एक हमशक्ल है। अभी बीते कुछ वक्त पहले ही एक शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर तेजी से वायरल होती नजर आई जो के हुबहू अक्षय कुमार जैसा दिखता है। इस व्यक्ति का नाम माजिद मीर पाया है।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम जिनकी मुलाकात अपने हमशक्ल से खुद ही हो गयी थी| एक मॉल में जॉन शौपिंग करने पहुचे थे और यही पर इनके हमशक्ल से इनकी मुलाकात हुई थी| बता दें के इन दोनों नें एक साथ एक सेल्फी भी ली थी जो काफी वायरल हुई थी| दोमो बिल्कुल एक जैसे दिखते है।
Updated on:
06 Jan 2022 02:58 pm
Published on:
06 Jan 2022 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
