29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल, तस्वीर देख सितारें भी रह गए हैरान

बॉलीवुड सितारों को हर लोग फोलो करना चाहते है।बॉलीवुड सितारों का स्टारडम ऐसा होता है कि हर कोई उनके जैसा दिखना चाहता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो रियल में भी बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल होते है। कहते हैं कि दुनिया में एक इंसान के जैसे 7 चेहरे वाले लोग मौजूद होते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Jan 06, 2022

akshay_kumar.jpg

,,

यह पोस्ट बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों पर है जिनके हमशक्ल असल जिंदगी में नजर आ चुके है और सोशल मीडिया से लेकर इन्टरनेट तक इनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती नजर आई है। और ऐसे में इस पोस्ट में हम आपको इन सितारों के इन्ही हमशक्लों से बारे में बताने जा रहे है।चलिए देखते हैं।

यह भी पढ़े- इंडस्ट्री के इस एक्टर पर है रश्मिका मंदाना को क्रश, हजारों लोगों के सामने कह दी ये बात

अजय देवगन

अजय के एक हमशक्ल की बात करें तो उनकी तरह दिखने वाला एक व्यक्ति है जिसका तस्वीर काफी बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।लेकिन अभी तक यह सामने नही आया है की यह अजय देवगन का यह हमशक्ल रहता कहा है और न ही यह पता चल सका है के असल जिंदगी में इसका नाम क्या है।

यह भी पढ़े- जब मीरा राजपूत ने खोले बेडरूम सीक्रेट, पसंदीदा पोजीशन पर बोलीं- शाहिद करते हैं गाइड

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का भी एक हमशक्ल है। अभी बीते कुछ वक्त पहले ही एक शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर तेजी से वायरल होती नजर आई जो के हुबहू अक्षय कुमार जैसा दिखता है। इस व्यक्ति का नाम माजिद मीर पाया है।

यह भी पढ़े- सपना चौधरी करोड़ों की प्रॉपर्टी की है मालकिन, आलीशान घर और लग्ज़री कारों का रखती है शौक

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम जिनकी मुलाकात अपने हमशक्ल से खुद ही हो गयी थी| एक मॉल में जॉन शौपिंग करने पहुचे थे और यही पर इनके हमशक्ल से इनकी मुलाकात हुई थी| बता दें के इन दोनों नें एक साथ एक सेल्फी भी ली थी जो काफी वायरल हुई थी| दोमो बिल्कुल एक जैसे दिखते है।