script

भारत में नहीं चला ‘ठग्स…’ का जादू, अब चीन में किस्मत आजमाएंगे आमिर खान

locationमुंबईPublished: Nov 15, 2018 10:08:50 pm

Submitted by:

Amit Singh

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जल्द ही चीन में रिलीज की जायेगी।

thugs of hindostan

thugs of hindostan

यशराज बैनर तले बनी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 08 नवंबर को भारत में रिलीज हुई है। फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ ने भी अहम भूमिका निभाई हैं। फिल्म भारत में अच्छा कारोबार नहीं कर सकी है। फिल्म को अब चीन में रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है। चर्चा है कि फिल्म को चीन में रिलीज़ करते समय थोड़ी कांट-छांट की जाएगी।

thugs of hindostan

चीन में काफी लोकप्रिय हैं आमिर
आमिर खान की चीन में की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म में फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन के रोल को छोटा करने का निर्णय लिया गया है वहीं आमिर खान के रोल को बढ़ाया जाएगा। ये बढ़े हुए सीन फिल्म में से डिलीट किए गए थे जो ज़्यादातर आमिर खान के होंगे, उन्हें फिल्म में फिर से डाल दिया जाएगा।

thugs of hindostan

छोटी होगी फिल्म
चीन में प्रदर्शित होने वाली ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ भारत की अपेक्षा 30 से 40 मिनट छोटी होगी। चीन में ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ को ईस्टार फिल्मस कंपनी रिलीज़ करने वाली है।

ट्रेंडिंग वीडियो