28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर श्रॉफ को लेकर कृति ने कह दी ऐसी बात, नाराज हो सकती है दिशा पाटनी!

कृति ने ट्वीट किया,'मैंने उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून को देखा है और ....

2 min read
Google source verification
kriti sanon

kriti sanon

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि टाइगर श्रॉफ के लिए उनके दिल में हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा। उन्होंने टाइगर के साथ वर्ष 2014 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कृति और टाइगर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। कृति ने ट्वीट किया,'मैंने उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून को देखा है और मुझे पता था कि वह दर्शकों के होश उड़ा देंगे।'

उन्होंने आगे लिखा, 'तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा ही सुपर सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा टिग्गी! तुम्हें अच्छा काम करते देख मुझे खुशी होती है।' कृति ने टाइगर को बॉलीवुड में पांच साल पूरे करने पर उन्हें पांचवी सालगिरह की बधाई देते हुए कहा, 'अब हीरोपंती 2 की बारी है।' फिलहाल कृति अभी 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं और टाइगर आने वाले समय में ऋतिक रोशन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

कृति की हालिया रिलीज फिल्म 'लुका छुपी' ने वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन 120 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म की कहानी लोगों को थियेटर की ओर आकर्षित में सफल साबित हुई थी। इसमें वो कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आई थीं। इसके पहले उन्होंने हिट फिल्म 'बरेली की बर्फी' दी है।