
Aditi rao hydari
बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ये फॉलोअर्स उनकी हर फोटो और वीडियो पर अपना प्यार जताते रहते हैं। हाल में अदिति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अभिनेता राजकुमार राव, पत्रलेखा और डायना पेंटी के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,'Right before #WorldCup fever takes over.... at the @homeofcricket to support our boys in blue... Go #India @dianapenty @rajkummar_rao @Patralekhaa #IndianCricketHeroes।' बता दें कि अदिति 'भूमि', 'येसालीजिंदगी', 'लंदन पेरिस न्यूयार्क', 'रॉकस्टार', 'वजीर' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। फोटो में अभिनेत्री बेहद हॉट एंड सेक्सी पोज देते हुआ नजर आ रही थीं। फोटो में उनकी बोल्ड अदाएं साफ नजर आ रही थीं। उनकी इस तस्वीर पर कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लाइक और कमेंट आ गए थे।
Published on:
25 May 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
