5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 10 कारणों से ‘RACE 3’ बनेगी इस साल की सबसे बड़ी BLOCKBUSTER!

ट्रेलर में कई ऐसी शानदार चीजें देखने को मिली हैं जिसके बाद आप खुद इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं वो खास बातें...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 16, 2018

race 3

race 3

एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है। फिल्म में न सिर्फ शानदार डायलॉग्स हैं बल्कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस ने लोगों को एक्साइडेट कर दिया है। अब तक सलमान खान कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उनकी यह फिल्म बाकी सभी फिल्मों का मेलजोल है। ट्रेलर में कई ऐसी शानदार चीजें देखने को मिली हैं जिसके बाद आप खुद इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं वो खास बातें...

1. ट्रेलर के ये 5 एक्शन सीन्स हैं लाजवाब

'रेस 3' में स्टंट्स और एक्शन सीन्स की भरमार देखने को मिलेगी।फिल्म के ट्रेलर में लगभग 5 लाजवाब सीन्स हैं। फिल्म में भाईजान ने बाइक स्टंट से लेकर गोलीबारी तक लाजवाब कारनामा किया है।

2. अनिल कूपर बने शाकिब सलीम और डेजी शाह के पापा

अनिल कपूर का किरदार भी नए रंग में नजर आएगा। अनिल इस बार रोमांस के बजाए अपने बच्चों को संभालते हुए नजर आएंगे। 'रेस 3’ में शाकिब सलीम और डेजी शाह अनिल कपूर के बच्चों के रूप में नजर आएंगे।

3. सालों बाद शर्टलेस लुक में दिखे सलमान खान

'रेस3' के ट्रेलर के अंत में सलामन खान और बॅाबी देओल शर्टलेस लुक में नजर आए। जिसके बाद सलमान के फैंस की इच्छा फिल्म को लेकर और बड़ गई है।

4. कैट फाइट करती दिखेंगी जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह

फिल्म में न सिर्फ सलामान खान या अनिल कपूर एक्शन सीन में दिखेंगे बल्कि जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह भी एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी।

5. सलमान खान का टशन है लाजवाब

फिल्म में सलमान खान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।

6. फिल्म में हैं जानदार डॅायलॅाग्स

रेस 3 में सलमान खान से लेकर अनिल कूपर तक सभी ने काफी शानदार डॅायलॅाग बोले हैं।

7. फिल्म में शानदार ग्राफिक्स

फिल्म में निर्देशक रेमो डीसूजा ने शानदार ग्राफिक्स और साउंड इफेक्टस का इस्तेमाल किया है।

8. हटकर है जैकलीन और डेजी शाह की ड्रेसेस

रेस 3 में जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह की ड्रेसेस कुछ-कुछ क्वांटिको की ड्रेसेस से मेल खाती हैं।

9.बॅाबी देओल का शर्टलेस लुक

इस फिल्म के लिए बॅाबी देओल ने काफी वर्कआउट किया है।

10. पुराने गाने का रीमेक

इस फिल्म में पुराने गाने का एक रीमेक भी दिखाई देगा।