
urfi javed
Urfi Javed Trolled For Her Outfit: टीवी से लेकर रिएलिटी शो तक में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। ये कब क्या पहन लें किसी को नहीं पता। ये अक्सर कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। एक बार फिर इन्होंने कुछ ऐसा ही किया। हालांकि इस बार अदाकारा को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा। वो बार बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट करते नजर आईं। हाल ही में उर्फी अबू जानी-संदीप खोसला (Abu Jani-Sandeep Khosla) की पार्टी में तहलका मचाती नजर आई थीं, अब फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की पार्टी में उर्फी ने चर्चा बटोरी है।
उर्फी ने गौरव गुप्ता के शो के लिए सिल्वर कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने सेम कलर की हाई हील और गले में हार भी डाला हुआ था। उनके माथे पर एक सर्पाकार आकृति भी दिखाई दे रही थी। इसमें कोी दो राय नहीं है कि अदाकारा खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन इस दौरान वो थोड़ा असहज नजर आईं।
पैपराजी को पोज देते हुए उर्फी अपनी ड्रेस के साथ स्ट्रगल फेस कर रही थीं। एक पल को तो वह खुद भी अपनी ड्रेस से चिढ़ गईं, क्योंकि वह ठीक नहीं हो रही थी। वीडियो में उर्फी पैपराजी पर कमेंट कर रही हैं और कह रही हैं, 'टाइम पास करते हो तुम लोग मेरे साथ।'
यह भी पढ़ें- फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' हो सकती है फ्लॉप !
उर्फी जावेद की ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उर्फी जावेद की यूनिक ड्रेस ने एक बार लोगों का ध्यान फिर खींचा है। उर्फी जावेद का ये स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोग उन्हें इसपर ट्रोल भी कर रहे हैं।
उर्फी का ऐसा हाल देखकर इंटरनेट यूजर्स ने उनके मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'ओह गॉड! किसी दिन यह अपने कपड़ों की वजह से खुद ही गिर पड़ेगी।' एक यूजर का कमेंट है, 'यह लड़की पैदा नहीं हुई है, अवतरित हुई है।' एक यूजर ने लिखा है, 'संभाले जाते नहीं, बस पहन लेती है कुछ भी।'
इन दिनों उर्फी अलग-अलग फैशन इवेंट्स में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों उर्फी बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के अलावा डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला की पार्टी में भी वह इन्वाइटेड थीं। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे। इस दौरान उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
यह भी पढ़ें- पति संग स्वरा भास्कर की सुहागरात का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक
Published on:
04 Mar 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
