
रविवार 19 नवंबर को इंडिया वर्सस ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप का आखिरी होगा मुकाबला
Urvashi Rautela World Cup 2023: रविवार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। कई बॉलीवुड सेलेब्स मैच देखने के लिए काफी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। ऐसे में ये मैच देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अहमदाबाद पहुंच गई हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने फेवरेट प्लेयर के बारे में बताया। इस दौरान एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम तक नहीं लिया।
उर्वशी रौतेला ने बताया फेवरेट प्लेयर ( World Cup 2023)
उर्वशी रौतेला का ये वीडियो ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस एयरपोर्ट में नजर आ रही हैं, मीडिया ने उनसे वर्ल्ड कप को लेकर कई सवाल पूछे, एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे विश्वास है कि ये वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी। मैं ये मैच देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।' इसके बाद जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपका फेवरेट प्लेयर कौन है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'पूरी टीम ही मेरी फेवरेट है। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी अच्छा गेम खेलेंगे।'
बता दें, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज जो वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा, वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, इस दौरान दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह भी मैच देखने के लिए निकल चुके हैं।
Published on:
19 Nov 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
