scriptUser mistook Sunil Shetty as Ajay Devgan and said Gutkha King | जब Suniel Shetty को Ajay Devgn समझ यूजर ने कह दिया 'गुटखा किंग', ऐसा मिला एक्टर का जवाब | Patrika News

जब Suniel Shetty को Ajay Devgn समझ यूजर ने कह दिया 'गुटखा किंग', ऐसा मिला एक्टर का जवाब

Published: May 11, 2022 04:53:11 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूजर ने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अजय देवनग (Ajay Devgan) समझ एक गुटखे का पोस्टर साझा करते हुए 'गुटखा किंग' कह दिया, जिसका एक्टर ने करारा जवाब दिया है.

जब Suniel Shetty को Ajay Devgn समझ यूजर ने कह दिया 'गुटखा किंग'
जब Suniel Shetty को Ajay Devgn समझ यूजर ने कह दिया 'गुटखा किंग'
पीछे दिनों गुटखा ऐड (Tobacco Ad) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था और उसकी वजह थी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का उस ऐड में नजर आना, जिसके बाद उन्होंने सभी फैंस से माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बाद लोग अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को इसके लिए ट्रोल करने लगे. इसी बीच एक यूजर ने हाल में गलती से इस ऐड का एक पोस्टर साझा करते हुए सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को टैग कर दिया, जिसके बाद उनको एक्टर के गुस्से का सामना करना पड़ा.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.