जब ICU में Remo D'Souza को जिंदगी और मौत से लड़ते देखकर कांप उठे थे Varun Dhawan, याद कर भर आईं आंखें
Published: Jun 27, 2022 11:40:31 am
हाल में 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5' (DID Little Masters 5) के दौरान वरुण धवन (Varun Dhawan) की आंखें ये बताते हुए नम हो गई कि जब रेमो डी'सूजा (Remo D'Souza) को ICU में जिंदगी और मौत से लड़ रहे तो उनको ऐसे देख उनकी क्या हालत हो गई थी.


जब ICU में Remo D'Souza को जिंदगी और मौत से लड़ते देखकर कांप उठे थे Varun Dhawan
वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) हाल में 24 जून को रिलीज हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं हाल में जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5' (Dance India Dance Little Masters 5) में अपनी फिल्म की टीम के साथ पहुंचे थे. इसी बीच वरुण धवन ने डांस कोरियोग्राफर रेमो डी'सूजा (Remo D'Souza) से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.