
डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) को बनाने के तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) लीड रोल में होंगे। जबकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कैमियो होगा। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का कैमियो भी होगा। इस बीच केआरके (KRK) ने विकी कौशल के शूट शेड्यूल और फीस पर ट्वीट किया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने विकी कौशल संग सिंघम 3 को शूट करने के लिए 60 दिन (नवंबर और दिसंबर) का समय मांगा, लेकिन विकी सिर्फ 20 दिन का ही शूट करेंगे। आम तौर पर विकी एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं लेकिन सिंघम के लिए उन्हें सिर्फ 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि उसे
एक करोड़ रुपये भी नहीं मिलना चाहिए।'
बता दें कि रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर लंबी चौड़ी प्लानिंग की है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लेडी सिंघम में रोल में दिखाई देंगी। वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी फिल्म का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि 'सिंघम अगेन' अगले साल अगस्त 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।
Published on:
21 May 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
