
VISHALI DADLANI
कोरोना ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। इसके पिछले कहर से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि नए वैरिएंट के साथ ये और भी खतरनाक रूप लेकर एक बार फिर वापस आया है। बात करें इंटरटेनमेंट जगत की तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इन दिनों कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक इंडस्ट्री के स्टार्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब खबर आई है कि म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी के पिता का कोरोना से निधन हो गया है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही विशाल ददलानी भी कोविड पॉजिटिव आए थे।
अब विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी के निधन की खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी खुद विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। मुसीबत की इस घड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपना दुख बयां किया है।
उन्होंने पिता की फोटो शेयर कर लिखा- बीती रात मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त, इस धरती पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया। वो आगे लिखते हैं कि मुझे लाइफ में उनसे अच्छा शिक्षक, पिता और बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता। यही नहीं, पिता की मौत से दुखी विशाल ददलानी बताते हैं कि मुझमें जो कुछ भी अच्छा है, उसमें उनकी हल्की सी झलक है।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा- मैं न तो अपने बीमार पिता के साथ और न ही शोक में डूबी मां के साथ इस वक्त रह सकता हूं। वो पिछले 3-4 दिन से आईसीयू में थे, लेकिन मैं उनसे मिलने नहीं जा सका। मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में उनका साथ नहीं दे पा रहा। ये वास्तव में ठीक नहीं है। मैं नहीं जानता कि उनके बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से टूट गया हूं।
आपको बता दें कि इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स एक के बाद कोरोना को चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं। आपको बता दें कि विशाल ददलानी, सोनू निगम, संगीत निर्देशक एस थमन, स्वरा भास्कर सहित कई सेलेब्स फिलहाल कोविड 19 से संक्रमित हैं। इसके पहले करीना कपूर खान, महीप कपूर, शनाया कपूर, नोरा फतेही, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर सहित कई सेलेब्स कोरोना से जंग लड़ चुके हैं ।
Published on:
08 Jan 2022 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
