
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान आए दिन अपने बेटे आर्यन खान के काऱण सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच कोरोनो के चलते अपकमिंग फिल्म पठान की भी शूटिंग रोक दी गई है। 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में पैदा हुए शाहरुख खान ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख आज के समय में बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार हैं। शाहरुख खान ने बॉलीवुड को हिट पर हिट फिल्में दी हैं।
शाहरूख खान इंडस्ट्री में सभी के साथ अच्छे रिश्ते हैं। शाहरूख खान अपने इंटरव्यू को लेकर अक्सर चर्चे में रहते हैं। क्योंकि वह इंटरव्यू में बड़े ही मजेदार किस्से साझा करते हैं। एक बार शाहरुख ने बताया कि इंडस्ट्री के एक बड़े अभिनेता ने उनको पेंट की जिप बंद करने की सलाह दी थी।
आपको बता दें यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं। एआईबी को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि एक बार अमिताभ बच्चन के साथ बैकस्टेज बात हो रही थी। उन्होंने बिग बी से पूछा कि स्टेज पर लाइव जाने से पहले वह आखिरी वक्त में क्या सोचते हैं। शाहरुख ने बताया कि जब उन्होंने यह सवाल अमिताभ बच्चन से पूछा था तो वह बेहद शांत किसी सोच में डूबे हुए थे। इसके बाद अमिताभ ने जो बात बोली वह अजीब जरूर है लेकिन मजेदार भी है। अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं स्टेज पर जाने से पहले आखिरी काम क्या करता हूं? मैं अपनी पैंट्स की जिप चेक करता हूं।'
शाहरुख खान ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने एक और सलाह भी दी थी कि जैसे ही कुछ गलती हो तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए भले ही तुम्हारी गलती हो या ना हो। अमिताभ ने शाहरुख से कहा कि स्टारडम एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है और विनम्र, शांत और क्षमाप्रार्थी बन कोई भी अपनी जिंदगी को आसान बना सकता है।
आपको बता दें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने कई बार स्क्रीन शेयर की हैं। दोनो 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम', 'वीर-जारा', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'भूतनाथ' जैसी फिल्मों में साथ में नजर आ चुके हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन पिछली बार चेहरे फिल्म में नजर आए थे। वही शाहरुख खान 4 साल पहले जीरो में नजर आए थे।
Published on:
05 Jan 2022 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
