scriptWhen Salman Khan opens up on relationship with brother Arbaaz Khan | घर में कुछ ऐसी होती है खान भाइयों में लड़ाई, Salman Khan को खूब गालियां बकते हैं Arbaaz Khan | Patrika News

घर में कुछ ऐसी होती है खान भाइयों में लड़ाई, Salman Khan को खूब गालियां बकते हैं Arbaaz Khan

Published: Dec 18, 2021 04:19:32 pm

Submitted by:

Archana Pandey

कुछ समय पहले सलमान खान ने बताया था कि वो और अरबाज खान कैसे आपस में लड़ते हैं। मुझमें और अरबाज में 1.5 साल का अंतर है। लेकिन हम दोनों के बीच गालियां भी चलती हैं। ज्यादातर गालियां अरबाज ही देता है।

When Salman Khan opens up on relationship with brother Arbaaz Khan
Salman Khan with Borothers
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री का 'दबंग खान' भी कहा जाता है क्योंकि उनके सामने किसी की बोलने की हिम्मत नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान के घर में छोटे भाई उनके साथ कैसे पेश आते हैं। खान भाइयों में किस तरह से लड़ाई होती है। इस बारे में खुद सलमान और अरबाज खान ने खुलासा किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.