घर में कुछ ऐसी होती है खान भाइयों में लड़ाई, Salman Khan को खूब गालियां बकते हैं Arbaaz Khan
Published: Dec 18, 2021 04:19:32 pm
कुछ समय पहले सलमान खान ने बताया था कि वो और अरबाज खान कैसे आपस में लड़ते हैं। मुझमें और अरबाज में 1.5 साल का अंतर है। लेकिन हम दोनों के बीच गालियां भी चलती हैं। ज्यादातर गालियां अरबाज ही देता है।


Salman Khan with Borothers
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री का 'दबंग खान' भी कहा जाता है क्योंकि उनके सामने किसी की बोलने की हिम्मत नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान के घर में छोटे भाई उनके साथ कैसे पेश आते हैं। खान भाइयों में किस तरह से लड़ाई होती है। इस बारे में खुद सलमान और अरबाज खान ने खुलासा किया था।