
Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को लगातार फैंस की खूब सराहना मिल रही है। फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर की एक्टिंग के निर्माता-निर्देशक भी कायल हैं। फिल्म रुही, गुंजन सक्सेना, गुड लक जेरी जैसी सब्जेक्ट बेस्ड फिल्में करके जाह्नवी ने यह जता दिया है कि वह वाकई में एक बेहतरीन अदाकारा हैं। जाह्नवी कपूर की फिल्मों में फैंस को हमेशा ही कुछ अलग देखने को मिलता है। उनकी फिल्मों में अलग करने की कोशिश ही उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाती है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी सभी फिल्में हिट ना हों, लेकिन उनकी एक्टिंग फैंस के दिलों को छू जाती है।
जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में ही ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ जैसी सब्जेक्ट बेस्ड फिल्में कर डालीं। फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में जाह्नवी ने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया जो अपनी मां को खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए गुंडों तक से भिड़ जाती है।
फिल्म ‘मिली’, जिंदगी और मौत के बीच में फंसी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो एक मिडिल क्लास फैमिली से नाता रखती है। फिल्म ‘मिली’ में मिली लड़की का किरदार निभा रही जाह्नवी के सपने काफी बड़े हैं। मिली अपनी आगे की नर्सिंग की पढ़ाई को कनाडा जाकर पूरा करना चाहती हैं ताकि वो फाइनेंशियली अपने पिता की हेल्प कर सकें। वैसे फैंस को फिल्म ‘मिली’ में जाह्नवी की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।
जाह्नवी की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें निर्देशक शनण शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माहि’ शामिल है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा निर्देशक संजय त्रिपाठी की फिल्म बॉम्बे गर्ल भी इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म ’दोस्ताना-2’ भी जाह्नवी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस को बेसब्री से इंतजार है निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल का। पहली बार फिल्म बवाल में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी साथ नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: ऐसे दुनिया के सामने आई थी Athiya Shetty-KL Rahul की लव स्टोरी!
Updated on:
04 Nov 2022 02:28 pm
Published on:
04 Nov 2022 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
