7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबाई बनी इस एक्ट्रेस के लिए मुसीबत, फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम

Miss World: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जो आए तो अपनी काबिलियत के दम पर लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके। यहां जानिए ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में।

2 min read
Google source verification
Yukta Mookhey failed in Bollywood quit films despite winning Miss World title

Miss World: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जो आए तो अपनी काबिलियत के दम पर लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके। आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे इन कलाकारों में पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी का नाम भी शामिल है।

जीता मिस वर्ल्ड का खिताब

बेंगलुरु में 7 अक्टूबर 1977 को जन्मी और 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली यह अभिनेत्री आज कैमरों की नजर से कोसों दूर हैं। मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया, जो इतिहास रचने से कम नहीं था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ग्रैंड प्रीमियर से पहले ऋतिक रोशन ने किया बड़ा खुलासा, एक्टर के जिगरी दोस्त की हुई एंट्री

हाइट की वजह से वो बॉलीवुड में चल नहीं पाईं

6.1 इंच की लंबाई वाली ये अभिनेत्री इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो वो चाहती थीं। युक्ता ने 2002 में फिल्म 'प्यासा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्री हुई हैं जिनका करियर शादी के बाद खत्म हो गया। युक्ता मुखी ने भी शादी के बाद काम न करने का फैसला किया। ऐसी भी खबरें आई थीं कि अपनी हाइट की वजह से वो बॉलीवुड में चल नहीं पाईं।

यह भी पढ़ें: ‘कृष 4’ सहित Hrithik Roshan की इन फिल्मों का है फैंस को इंतजार, 2025-26 में होंगी रिलीज

पति ने ढाए जुल्म

पूर्व मिस वर्ल्ड ने 2008 में न्यूयॉर्क के एक बड़े बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की, लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। उन्होंने मीडिया के सामने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि उनके पति उन्हें "जानवरों की तरह पीटते हैं"। लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार युक्ता मुखी को 2014 में अपने पति तलाक मिला।

यह भी पढ़ें: War 2 Release Date: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट आई सामने! इस खास पर मचाएगी गदर

युक्ता मुखी की फिल्में

फिल्मी करियर की बात करें तो युक्ता की पहली फिल्म ‘प्यासा’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने 2003 में 'कब क्यों कहां' और 'हम तीनों' साइन की लेकिन वह अधूरी रही। युक्ता मुखी को पिछली बार फिल्म गुड न्यूज (2019) में देखा गया था।