
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) पूरे 54 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज तक कुंवारे के कुंवारे हैं। सलमान का नाम उनकी कई को-स्टार से जुड़ा। लेकिन आज तक वह किसी को भी अपनी जीवन साथी नहीं बना पाए हैं। उनका हर कोई फैन हमेशा यही जानने को उत्सुक रहता है कि सलमान कब और किससे शादी (Salman Khan) करेंगे। खुशी की बात यह है कि अब सलमान को चाहने वाली भी मिल गई, जिसने खुद आगे से चलाकर शादी करने का ऐलान किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री जरीन खान (Actress Zareen Khan) की। उन्होंने सलमान के अपोजिट बॉलीवुड फिल्म ‘वीर‘ (Bollywood movie veer) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सल्लू के साथ फिल्म ‘रेडी‘ और ‘कैरेक्टर ढीला‘ जैसी मूवी भी की।
सलमान से शादी की जाहिर की इच्छा
हाल ही एक इंटरव्यू में 33 वर्षीय जरीन खान ने सलमान खान से शादी करने की इच्छा जाहिर की। वह चाहती हैं कि सलमान से उनकी शादी हो जाए। एक वेबसाइट से बातचीत में जरीन से पूछा गया कि अगर उन्हें अपने बारे में कोई अफवाह फैलानी हो तो वह क्या होगी। इस पर जरीन ने जवाब देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान और उनकी शादी की अफवाहें उड़े।
‘दबंग 3‘ की शूटिंग में हैं बिजी
जरीन से एक अन्य वेबसाइट ने सवाल किया है आप सलमान खान, गौतम रोड़े और करण सिंह ग्रोवर में से किससे शादी करना चाहेंगी और किसके साथ हुक अप और किसे मारना चाहेंगी। तो जरीन ने जवाब दिया कि वह सलमान को हुक अप करना चाहेंगी।
Published on:
25 Dec 2020 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
