7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider के खिलाफ पाकिस्तानी लेटर ने मचाया हंगामा, क्या ISI की जासूस है सचिन की पत्नी?

सीमा हैदर की मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान से आए एक लेटर की वजह अब एक बार फिर भारत में सीमा हैदर की एंट्री को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Apr 06, 2024

Pakistani Agent Seema Haider

xr:d:DAGBnsmsmd8:7,j:603906349980722256,t:24040608

पाकिस्तान से भारत आकर रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने देश से एक लेटर भेजा है, जिससे सीमा हैदर की लाइफ में तहलका मच गया है। इस लेटर में सीमा को लेकर कई खुलासे किए गए है, जिससे सीमा हैदर के भारत आने के पीछे के इरादों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

लेटर में सीमा हैदर के बारे में क्या कहा गया?

पाकिस्तान से आए लेटर में गुलाम हैदर ने लिखा कि सीमा पाकिस्तान में 18 लाख का मकान 12 लाख में बेचकर भारत आई है। साथ ही गुलाम हैदर ने अपील की कि वो सीमा हैदर के खिलाफ दर्ज मामलों में गवाह बनना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Seema Haider के बाद अब पाकिस्तानी पति भी बने यूट्यूबर, इस वजह से लिया ये फैसला

गुलाम ने लेटर के जरिए ये भी मांग की है कि सीमा हैदर का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट करवाया जाए, जिससे उसके इरादों के बारे में पता चल सके। इस लेटर ने अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के पीछे के मकसद पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।