
xr:d:DAGBnsmsmd8:7,j:603906349980722256,t:24040608
पाकिस्तान से भारत आकर रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने देश से एक लेटर भेजा है, जिससे सीमा हैदर की लाइफ में तहलका मच गया है। इस लेटर में सीमा को लेकर कई खुलासे किए गए है, जिससे सीमा हैदर के भारत आने के पीछे के इरादों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
पाकिस्तान से आए लेटर में गुलाम हैदर ने लिखा कि सीमा पाकिस्तान में 18 लाख का मकान 12 लाख में बेचकर भारत आई है। साथ ही गुलाम हैदर ने अपील की कि वो सीमा हैदर के खिलाफ दर्ज मामलों में गवाह बनना चाहता है।
गुलाम ने लेटर के जरिए ये भी मांग की है कि सीमा हैदर का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट करवाया जाए, जिससे उसके इरादों के बारे में पता चल सके। इस लेटर ने अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के पीछे के मकसद पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।
Updated on:
06 Apr 2024 02:43 pm
Published on:
06 Apr 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
