
बुलंदशहर हिंसा: जीतू फौजी का पहला बयान आया सामने, कहा- मैं बवाल के दौरान मौजूद था, लेकिन मैंने गोली नहीं चलाई
बुलंदशहर. बुलंदशहर हिंसा के मामले में मेरठ पुलिस लाइन स्थित एसटीएफ के कार्यालय में मेरठ, नोएडा, आगरा एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस ने जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी से करीब 6 घंटे पूछताछ की। उसके बाद इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में आरोपी जीतू को बुलंदशहर के लिए रवाना कर दिया गया। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह का कहना है कि अब तक की पूछताछ में आरोपी जीतू ने कबूला है कि वह अपने गांव वालों के साथ गोकशी के विरोध में स्याना थाने की पुलिस चौकी चिंगरावटी पर गया था। बवाल के दौरान भी वह मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने कोई गोली नहीं चलाई।
बुलंदशहर स्याना क्षेत्र में हुए बवाल मामले में रविवार सुबह बुलंदशहर पुलिस जीतू फौजी को लेकर स्याना कोतवाली पहुंची। जहां इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के संबंध में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस जीतू को घटनास्थल पर ले जाएगी। इससे पहले आरोपी जीतू फौजी को गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए एसएसपी एसटीएफ ने कहा है कि जम्मू स्थित आरआर यूनिट के अधिकारी फौजी को मेरठ लाकर एसटीएफ मेरठ की सुपुर्दगी में देकर गए हैं। उसके बाद ही एसटीएफ ने फौजी से पूछताछ की है।
बता दें कि इससे पहले जीतू के बड़े भाई धर्मेंद्र मलिक जो खुद आर्मी जवान हैं का कहना है कि उनके भाई को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। धर्मेंद्र का कहना है कि उनका भाई जीतू इंस्पेक्टर के कत्ल में शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास सबूत हैं कि उनका भाई उस दिन घटना वाली जगह पर मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि वह मेरी मदद करें। धर्मेंद्र ने ये भी कहा कि मैं अपने भाई को निर्दोष साबित करने के लिए यहां आया हूं और जब तक मैं उसे निर्दोष साबित नहीं करवा दूंगा तब तक ये वर्दी नहीं उतारूंगा। जीतू के भाई का कहना है कि जीतू को जिस वीडियो में पुलिस होना बता रही है वह जीतू का नहीं है। उसने एक दूसरा वीडियो दिया है, जिसमें जीतू बवाल के समय मौजूद है, लेकिन दोनों वीडियो में समानताएं दिखाई नहीं दे रही हैं। जीतू के भाई धर्मेंद्र का कहना है कि जीतू 19 नवंबर से 4 दिसंबर तक छुट्टी पर आया हुआ था। वह 3 दिसंबर को घर से निकल था। क्योंकि उसे 4 दिसंबर को रिपोर्टिंग करनी थी। उसने कहा कि बुलंदशहर पुलिस के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
Published on:
09 Dec 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
