
बुलंदशहर हिंसा: कोर्ट ने खारिज की 5 आरोपियों की जमानत याचिका, देखें वीडियो-
बुलंदशहर. 3 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में जेल में बंद 5 आरोपियों की जमानत याचिका सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें कि जिन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हुई है उनमें एक नामजद अभियुक्त है, जबकि 4 को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।
बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावटी चौकी पर 3 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में जेल में बंद 5 आरोपियों की सीजेएम कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। इन 5 आरोपियों में से एक आरोपी रमेश जोगी पुत्र चुन्ना जोगी नामजद है, जिसकी जमानत याचिका खारिज हुई है। जबकि वीडियो के आधार पर जेल भेजे गए 4 आरोपियों के नाम आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार, जॉनी पुत्र सुशील कुमार, मोहित कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार और नितिन कुमार पुत्र बृजेश कुमार हैं। ये सभी आरोपी चिंगरावटी गांव के ही रहने वाले हैं।
जमानत याचिका खारिज होने के बाद पांचों अभियुक्तों के अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वह अब शनिवार को बेल के लिए प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर गोकशी की घटना के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी।
Published on:
22 Dec 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
