
VIDEO: परिवार पर कहर बनकर टूटी बारिश, दीवार गिरने से मासूम की मौत के बाद मचा कोहराम
बुलंदशहर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। ताजा मामला बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र का है, जहां तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बच्चे के परिवार को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। इस हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली के छतुरिया गांव रहने वाले मुनीश शुक्रवार सुबह अपने काम से बाहर गए थे। वहीं घर में ढाई साल का बेटा बाबू खेल रहा था। इसी बीच अचानक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे मासूम दब गया। मौके पर मौजूद अन्य परिजनों ने जैसे-तैसे उसे मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार अपनी टीम को लेकर गांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिर गई थी, जिसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। तहसीलदार विपिन मोर ने बताया कि शासन की ओर से मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया पूरी कर पीड़ितों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।
Published on:
26 Jul 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
