28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के आंदोलन पर योगी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, बोले- गुंडे कर रहे हैं प्रदर्शन

Highlights - कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर किसान - राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने किसानों को गुंडा कहकर खड़ा किया नया विवाद - भाकियू एनसीआर के अध्यक्ष बोले- गुंडे हैं तो मंत्री जी दर्ज कराएं केस

2 min read
Google source verification
minister-anil-sharma.jpg

बुलंदशहर. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सर्दी के मौसम में किसानों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज तक की जा रही है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के एक मंत्री ने भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों को गुंडा कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। मंत्री जी के इस बयान भाकियू के एनसीआर अध्यक्ष मांगेराम त्यागी का कहना है कि अगर सड़कों पर जाम लगाने वाले किसान गुंडे हैं तो मंत्री जी उनके विरूद्ध केस दर्ज क्यों नहीं कराते हैं?

यह भी पढ़ें- किसानों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान तो खोलने पड़े सरकार को दिल्ली के रास्ते

उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के किसान कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेशभर के बड़े-बड़े राजमार्गों को जाम कर दिया था। वहीं, बुलंदशहर में भी किसानों ने दिल्ली- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। किसानों द्वारा सड़क पर बैठकर हाईवे जाम करने को लेकर जब उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया। राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शन आम किसानों ने नहीं किया है। ये सिर्फ कुछ गुंडे हैं, जो प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है।

दरअसल, यह बयान राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर में भ्रमण के दौरान दिया है। अनिल शर्मा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ दौरे पर थे। इसी बीच पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि राज्यमंत्री अनिल शर्मा खुद भी एक किसान हैं। उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा कृषि से ही प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें- किसानाें के साथ खड़ी हुई भीम आर्मी, चंद्रशेखर ने कहा दिल्ली जा रहे किसानाें की मदद करें युवा