
10 वर्षीय बेटा बोला- पहले मम्मी और अंकल ने पापा को मारा फिर चौखट से लटका दिया, देखें वीडियो
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि मृतक का शव फंदे से लटका मिला है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या अवैध संबंधों के कारण उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की है। उनका कहना है कि मृतक के बेटे ने खुद अपनी मां और उसके प्रेमी को हत्या करते देखा है, जो इस वारदात का चश्मदीद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव जयरामपुर रहने वाले कुलदीप की शादी करीब 11 साल पहले अनीता से शादी हुई थी। शादी के बाद उनको एक बेटा भी हुआ, जो अब करीब दस साल का है। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद अनीता के संबंध एक अन्य युवक सुरजीत से हो गए। जब कुलदीप को पत्नी के अवैध संबंधों का पता कुलदीप को चला तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बावजूद अनीता नहीं मानी। बेटा दस साल का होने के बावजूद अनीता और सुरजीत के बीच संबंध थे। मंगलवार को उस समय परिवार में कोहराम मच गया जब कुलदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों का आरोप है कि अनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है। उन्होंने कुलदीप के दस वर्षीय बेटे को वारदात का चश्मदीद बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
मम्मी और सुरजीत ने पहले पापा को मारा फिर चौखट से फंदा बांधकर लटका दिया...
वारदात के चश्मदीद कुलदीप के बेटे ने बताया कि मम्मी और सुरजीत ने पहले पापा को मारा था। उसके बाद उन्होंने पापा को चौखट से फंदा बांधकर लटका दिया। वहीं कुलदीप के भाई विपिन ने बताया कि हमारे भाई की हत्या उसकी बहू और उसके प्रेमी ने की है। उन्होंने इसके लिए कोतवाली में तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस इस मामले को सुसाइड बता रही है।
बता दें कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों आरोपी फरार हैं। इस मामले में अनूपशहर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वारदात के दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
03 Jul 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
