
3 कांवड़ियों को गाड़ी ने मारी टक्कर, हरिद्वार से जल लेकर जा रहे थे राजस्थान, देखें वीडियो
बुलंदशहर। थाना गुलावठी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक पिकअप गाड़ी ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन कांवड़ियां घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो कांवड़ियां गम्भीर रूप से घायल हो बताए जा रहे हैं जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि ये तीनों कांवड़ियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर राजस्थान के धौलपुर जा रहे थे। वहीं टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मौके से चालक सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, घायल कांवड़ियां सत्य प्रकाश ने बताया कि हम लोग सुबह 7:00 बजे करीब गुलाटी की तरफ से आ रहे थे।
उसी दौरान पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें हम तीनो लोग घायल हो गए। हम राजस्थान के रहने वाले हैं और हरिद्वार से गंगाजल लेकर राजस्थान जा रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से कंडक्टर और ड्राइवर को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
23 Jul 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
