2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने विषाक्त खाया, मौत, पहले हो चुकी थी शादी

हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ानया गांव में जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत से संघर्ष कर रही खुशबू की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police

प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

बूंदी। हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ानया गांव में जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत से संघर्ष कर रही खुशबू की मौत हो गई है। एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नांगल चौधरी जिला हाथरस निवासी खुशबू (24) ने बड़ानयागांव निवासी कुलदीप सिंह से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 6 माह से कुलदीप सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।

दोनों साथ-साथ रहते थे। गुरुवार को खुशबू ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे बूंदी चिकित्सालय ले गए, जहां से कोटा रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई। खुशबू की मौत के बाद उसके पिता रामनिवास को हाथरस से बुलाया एवं शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उसकी पुत्री के विषाक्त खाने के मामले की जांच की मांग की गई है।

सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

पुलिस का कहना है कि खुशबू की सोशल मीडिया के माध्यम से कुलदीप सिंह से दोस्ती होने के बाद वह घर बार छोड़कर कुलदीप सिंह के साथ रहने लगी थी। कुलदीप सिंह का कहना था कि वह जल्द शादी करने वाले थे, लेकिन खुशबू ने किसी कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

खुशबू की पहले हो चुकी थी शादी

खुशबू की कुछ वर्ष पूर्व एक जने से शादी हो चुकी थी, लेकिन वह इसे परेशान करता था, जिस पर उसके साथ रहना बंद कर दिया था। कुछ माह पूर्व कुलदीप सिंह दुबई से लौटा तो उसकी सोशल मीडिया से खुशबू की दोस्ती हो गई एवं वह यहां आकर रहने लगी थी। लेकिन किसी कारणवश जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई थी। कुलदीप फिलहाल गांव में ही रहता है।

लिव इन रिलेशन का मामला है। युवती ने जहर क्यों खाया मामले की जांच के बाद स्थिति क्लियर होगी।

सहदेव मीणा, थाना प्रभारी