बूंदी

लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने विषाक्त खाया, मौत, पहले हो चुकी थी शादी

हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ानया गांव में जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत से संघर्ष कर रही खुशबू की मौत हो गई है।

2 min read
Jul 20, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

बूंदी। हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ानया गांव में जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत से संघर्ष कर रही खुशबू की मौत हो गई है। एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नांगल चौधरी जिला हाथरस निवासी खुशबू (24) ने बड़ानयागांव निवासी कुलदीप सिंह से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 6 माह से कुलदीप सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।

दोनों साथ-साथ रहते थे। गुरुवार को खुशबू ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे बूंदी चिकित्सालय ले गए, जहां से कोटा रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई। खुशबू की मौत के बाद उसके पिता रामनिवास को हाथरस से बुलाया एवं शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उसकी पुत्री के विषाक्त खाने के मामले की जांच की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवती ने रेप केस में फंसाने की दी धमकी, कंपनी मालिक मुसीबत में फंसा

सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

पुलिस का कहना है कि खुशबू की सोशल मीडिया के माध्यम से कुलदीप सिंह से दोस्ती होने के बाद वह घर बार छोड़कर कुलदीप सिंह के साथ रहने लगी थी। कुलदीप सिंह का कहना था कि वह जल्द शादी करने वाले थे, लेकिन खुशबू ने किसी कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

खुशबू की पहले हो चुकी थी शादी

खुशबू की कुछ वर्ष पूर्व एक जने से शादी हो चुकी थी, लेकिन वह इसे परेशान करता था, जिस पर उसके साथ रहना बंद कर दिया था। कुछ माह पूर्व कुलदीप सिंह दुबई से लौटा तो उसकी सोशल मीडिया से खुशबू की दोस्ती हो गई एवं वह यहां आकर रहने लगी थी। लेकिन किसी कारणवश जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई थी। कुलदीप फिलहाल गांव में ही रहता है।

लिव इन रिलेशन का मामला है। युवती ने जहर क्यों खाया मामले की जांच के बाद स्थिति क्लियर होगी।

सहदेव मीणा, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

Honor Killing: प्रेमिका के चाचा ससुर ने की थी नर्सिंग टीचर की हत्या, लिव-इन रिलेशन में रहने के कारण था नाराज

Published on:
20 Jul 2025 04:12 pm
Also Read
View All
Rajasthan: हादसे में मृतकों और घायलों के परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपए मुआवजा, 7 जनवरी तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

‘कभी नहीं भूल पाऊंगा भयावह मंजर…’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बूंदी हादसे का दिल को झकझोर देने वाला हाल

Bundi: ‘अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश…’, 1 साल के बेटे को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, हादसे ने छीन लिया 3 बच्चों के सिर से पिता का साया

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

अगली खबर