21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां की पुलिस ने महज डेढ़ महीने में किया ऐसा कमाल, हो गई मालामाल, जानिए कैसे

विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूंदी पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिंकजा अभियान चलाया गया

2 min read
Google source verification
bundi_police.jpg

बूंदी। ऑपरेशन शिंकजा के तहत अपराधियों की धरपकड़ में बूंदी पुलिस मालदार हो गई है। सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन सच है। यहां पुलिस से मालदार शब्द यानी कोई अवैध वसूली या धमका कर लोगों से वसूली करना नहीं हैं,बल्कि काफी लंबे समय (30-40 साल) से फरार चल रहे अपराधियों को राज्य के अलावा अन्य प्रदेश में जाकर पकड़ने में मिलने वाली ईनामी राशि से है।

यह भी पढ़ें- Good News: आज से मोक्ष नगरी जाना हुआ और आसान, हरिद्वार के लिए मिली नई ट्रेन

विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूंदी पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिंकजा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वांछित अपराधी जो जघन्य अपराधों में काफी लंबे समय से फरार चल रहे हो उनको पकड़ा है, जिसके चलते बीते डेढ़ माह में बूंदी पुलिस ने स्थाई वारंटी, भगोड़े और उद्घोषित ऐसे 310 अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसमें 50 ईनामी आरोपी भी शामिल है, जिसको जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों और जवानों को 5 लाख रुपए तक की ईनामी राशि बांट चुके है। यहीं नहीं कोटा पुलिस के कुख्यात हार्डकोर्ड अपराधी जो कोटा शहर में फायरिंग करके फरार हुए थे, उनको भी बूंदी की कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इन पर कोटा पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अब तक 81 ईनामी अपराधी चिहिन्त किए गए है, उनमें बीते डेढ़ माह में बूंदी पुलिस ने 50 ईनामी आरोपी को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Update: बंगाल की खाड़ी में बना ऐसा तंत्र, थोड़ी देर में ही होने वाली है झमाझम बारिश, बड़ा अलर्ट जारी

कई राज्यों से पकड़े आरोपी
ऑपरेशन शिंकजा के तहत जवानों को पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने हौसला बढ़ाया। इसका नतीजा यह रहा की प्रदेश के अलावा कर्नाटक, हैदाराबाद, दिली, यूपी व एमपी में लंबे समय से फरारी काट रहे आरोपी को बूंदी पुलिस के जवानों ने पकड़ा है।

फैक्ट फाइल

स्थाई वारंटी 210
उद्घोषित अपराधी 13
भगोड़े 37
ईनामी आरोपी 50

सबसे ज्यादा थानेवार ईनामी कार्रवाई
तालेड़ा 11
सदर 08
कोतवाली 08
नैनवां 07
लाखेरी 04
(नोट:इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस ने एक-दो ईनामी आरोपी पकड़े है।)


सदर थाना पुलिस ने नाम कमाया
ऑपरेशन शिंकजा के तहत जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी पकड़े है। सदर थाना पुलिस के कांस्टेबल रणजीत घटाला ने 5 आरोपियों को प्रदेश सहित अन्य अन्य दूसरे राज्यों में जाकर पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल की विशेष पदोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजा है।


विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूंदी पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिंकजा अभियान चलाया गया, जिसके तहत बूंदी पुलिस ने 50 ईनामी आरोपी को पकड़ा है। वहीं स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी सहित भगोड़े मिला कर 310 आरोपी पकड़े है। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस को करीब 5 लाख रुपए का ईनाम दिए जा चुके हैं।
जय यादव, पुलिस अधीक्षक, बूंदी