
bundi photo
जमीतपुरा ।कस्बे में गुरुवार को हजरत सूफी शरीफ बाबा की मजार पर चादर पेश की गई। इससे पहले चादर का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मदनी जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी अब्दुल वहीद अंसारी भी मौजूद रहे।जुलूस में बुरहानपुर से आए हजरत युनूस मदनी बाबा शामिल हुए।
जुलूस में कैथून से आए अतिथियों ने नात शरीफ पढ़ी। जुलूस मुख्य बाजार होते हुए मजार शरीफ पहुंचा। असर की नमाज पढऩे के बाद मजार शरीफ पर चादर पेश की गईऔर सलाम पढ़कर तबर्रूक तकसीम किया। ईशा की नमाज के बाद मिलाद कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर हजरत पीरे तरीकत हाजी मोहम्मद युनूस शाह मदनी, सज्जादा नशीन दरगाह चुपशाह वली, बुरहानपुर शरीफ (म.प्र.), मोहम्मद काजिम, हाजी पप्पुदीन, निजाम खिलची, हुसैन मोहम्मद, सलीम मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
