
विजय जैन/बूंदी। अपराध के दलदल में नाबालिग झोंके जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें लालच दिया जा रहा है। बूंदी में ऐसा ही केस सामने आया है, जहां एक नाबालिग को पैसों के लालच में मां-बाप ने ही इस दलदल में धकेल दिया।
एक मैरिज गार्डन में नाबालिग सालाना पैकेज पर चोरी करते पकड़ा गया है। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि अब तक महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली एवं हरियाणा में दर्जनों वारदात कर चुका है। तेरह वर्षीय आरोपी ने बताया कि वह मध्यप्रदेश का है और कक्षा तीन तक पढ़ा हुआ है।
चार वर्ष पूर्व माता-पिता ने उसे शादी-समारोह से बैग पार करने वाली गैंग को 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर सौंप दिया, तब से वह दर्जनों वारदात कर चुका है। बालक को यह भी याद नहीं है कि अब तक वह कितनी वारदात कर चुका है। बीच-बीच में वह अपने माता-पिता के पास भी जाता है। इस दौरान उसके आने-जाने की व्यवस्था भी गैंग के सदस्य ही करते हैं। वर्ष पूरा होते ही पैकेज की राशि उसके माता-पिता को सौंप दी जाती है।
तरीका: गैंग के सदस्य रैकी कर टारगेट तय करते हैं। इसके बाद नाबालिग बारात में राशि या आभूषण से भरा बैग पार कर गैंग के सदस्यों को दे देता है। बालक भी निकल जाता है।
देते वीआईपी सुविधाएं भी
गैंग वारदात कराने के लिए नाबालिग को सभी स्थानों पर लग्जरी गाड़ी से ले जाती है। इस दौरान उसके पास मेकअप सामग्री के साथ दस-बारह जोड़ी कपड़े भी होते है। एक वारदात में उपयोग पहने गए कपड़े दोबारा काम में नहीं लिए जाते हैं। होटल में पकड़े जाने से बचने के लिए गाड़ी में ही सो जाते हैं।
जालोर में किए 17 लाख के आभूषण पार
जालोर पुलिस उपाधीक्षक रतन देवासी ने बताया कि बूंदी में निरुद्ध नाबालिग ने गैंग के साथियों के साथ जालोर में वारदात करना स्वीकार किया है। बालक एक शादी समारोह से करीब 17 लाख रुपए के आभूषण से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया था। वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। पुलिस उसको तलाश रही थी।
सतर्कता बरती तो आया पकड़ में
बूंदी में 9 फरवरी को नाबालिग ने एक मैरिज गार्डन में शादी में वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। लेकिन लोगों की सतर्कता से वह पकड़ा गया। दुल्हन की मां के हाथ में खुजली का पाउडर डालकर नाबालिग ने 10 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चुरा लिया था। वहां उसको दबोच लिया और बैग चोरी होने से बच गया। घटना को अंजाम देने के लिए तीन युवक आए थे, जो वारदात के बाद फरार हो गए।
Published on:
16 Feb 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
