9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Tourism: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां बाघों के साथ कर सकेंगे मगरमच्छ का भी दीदार

Rajasthan tourism: राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब पर्यटक जंगल के राजा के साथ पानी के राजा को भी देखने सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve

Rajasthan Tourism: बूंदी। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ पानी के राजा मगरमच्छ भी पर्यटकों के लिए आने वाले समय में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में पिछले दिनों वन विभाग ने झरबंधा जलाशय में रेस्क्यू किए गए दो मगरमच्छ छोड़े थे। दोनों मगरमच्छ करीब पांच माह से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जलस्रोत पर दिखाई दे रहे हैं।

वन विभाग ने झरबंधा जलस्रोत में पक्षियों व मगरमच्छों के भोजन के लिए मछलियों का बीज भी डाला था, जिससे उन्हें यहां पर्याप्त भोजन मिल रहा है। जानकारी अनुसार ये दोनों मगरमच्छ मादा है और जल्दी ही यहां नर मगरमच्छ भी छोड़ने की योजना है।

इनमें से एक मगरमच्छ काफी ह्रष्टपुष्ट व बड़े आकर का है, जबकि एक अभी बच्चा है। इससे पहले रामगढ़ टाइगर रिजर्व में मगरमच्छ नहीं थे, हालांकि जिले की नदियों व अन्य बड़े जलस्रोतों पर इनकी मौजूदगी बनी हुई है, जो आने वाले समय में पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र बनेंगे।

कोर क्षेत्र में टाइगर सफारी से बढ़ेंगे पर्यटक

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में अभी बफर जोन के तीन रूट पर ही जंगल सफारी चल रही है, जिससे पर्यटकों को यहां की समृद्ध जैवविविधता की झलक नहीं दिख पा रही है। टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में ही अधिकतर वन्यजीवों की गतिविधियां रहती है।

टाइगर रिजर्व में रामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य कोर प्रथम में जबकि चम्बल घड़ियाल अभयारण्य कोर द्वितीय में शामिल है। अभी तक कोर क्षेत्र के जंगलों में टाइगर सफारी की स्वीकृति नहीं मिल पाई है, जिससे पर्यटकों को निराशा होती है।

वन विभाग ने कोर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू करवाने के लिए प्रस्ताव भिजवा रखे है और उम्मीद है कि जल्दी ही नए रूटों पर भी पर्यटकों को जाने की अनुमति मिलेगी।

जमुनियां द्वीप प्रमुख क्रोकोडाइल पॉइंट

रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर 2 क्षेत्र में चम्बल की खूबसूरत वादियों में जैव विविधता से समृद्ध जमुनियां द्वीप एक टापुओं का समूह है। यहां नाव में सवार होकर 200 से अधिक मगरमच्छों को टापुओं पर धूप सेंकते देखना पर्यटकों के लिए यादगार क्षण होता है।

वन विभाग ने जमुनियां द्वीप को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के काम शुरू कर दिए है। यहां किनारे पर नोताड़ा बीरज के पास वन विभाग की चौकी बनकर तैयार हो चुकी है तथा नाव से गश्त की जाती है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां भजनलाल सरकार तैयार कर रही घूमने-फिरने का नया ठिकाना

टीसीपी पर टिकी निगाहें

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की बाघ संरक्षण योजना (टीसीपी) बनाकर भेज रखी है और इसके स्वीकृत होने पर कोर क्षेत्र में भी टाइगर व जंगल सफारी शुरू करवाने के प्रयास है।
-रामकरण खेरवा, फील्ड डायरेक्टर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी

यह भी पढ़ें: राजस्थान में माइनिंग का मलबा अब उगलेगा सोना