
मां की डांट से नाराज होकर थाने पहुंचा 2 साल का बेटा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, वीडियो जमकर वायरल
अमीरुद्दीन की रिपोर्ट
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की पुलिस के सामने शिकायत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मी उस समय दंग रह गए, जब यहां एक 2 साल का मासूम बच्चा एफआईआर दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंचा। हैरानी की बात तो ये है कि, यहां बच्चा पुलिस से किसी और की नहीं बल्कि अपनी मां की ही सिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। दरअसल, मासूम को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था, जिससे खफा होकर वो पुलिस थाने में अपनी मां की ही शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया।
घटना के कुछ वीडियोज भी सामने आए, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहे हैं। बच्चे की मासूमियत शिकायत करने का अंदाज पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मियों को ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को कासा पसंद आ रहे हैं। वीडियो के कमेंट में लोग पुलिस के रवैय्ये की बी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, बचाचा मासूम है। लेकिन, पुलिस ने इस तरह नकली ही सही पर कंप्लेंट करके बच्चे को ये अहसास कराया है कि, कुछ भी गलत होता है तो इसके बारे में पुलिस को बताना कितना जरूरी है। साथ ही, लोग बच्चे की भी शिकायत के प्रति गंभीरता पर कायल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि, इतनी सी उम्र में बच्चे को भी ये पता है कि, अगर वो किसी बात पर परेशान होता है तो किससे शिकायत कर सकता है।
मां की डांट से नाराज होकर शिकायत करने पहुंचा मासूम
आपको बता दें कि, जिले के नेपानगर के अंतर्गत आने वाले खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव में 2 वर्षीय सद्दाम को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया। अपनी मां की डांट उसे इतनी बुरी लगी कि, नाराज होकर वो घर के पास स्थित देड़तलाई पुलिस चौकी पहुंच गया। यहां सद्दाम ने अपनी ही मां के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पत्र पर दो लकीरे खींचकर बोला- हो गए हस्ताक्षर
देड़तलाई पुलिस चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने नन्हें सद्दाम की नाराजगी को कम करने के लिए उसके कहने पर मम्मी के खिलाफ सादे कागज पर शिकायत लिख ली। साथ ही, उसका यकीन पुख्ता करने के लिए शिकायत पत्र पर उसके हस्ताक्षर भी ले लिये। इसपर सद्दाम ने पैन से शिकायत पत्र पर दो - तीन लकीरें खींचते हुए कहा- लो कर दिये हस्ताक्षर। तब कहीं जाकर मासूम सद्दाम को यकीन आया कि, उसने अपनी मां के खिलाफ शिकायत रजिस्टर्ड करा दी है। वहीं अपनी मां की शिकायत करने पहुंचे दो साल के सद्दाम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
17 Oct 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
