
बुरहानपुर। क्या किसी किसान के बच्चे भी इंजीनियर बन सकते हैं, क्या वे भी मल्टीनेशनल कंपनियों में लाखों का पैकेज हासिल कर सकते हैं। जी हां, मध्यप्रदेश के एक किसान के बेटे ने भी 45 लाख के सालाना पैकेज पर मल्टीनेशनल कंपनी ज्वाइन की है। छोटे से गांव के इस बेटे के संघर्ष की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
ग्राम तुरकगुराडा के किसान पुत्र नयन महाजन को बहुराष्ट्रीय कंपनी में साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (software development engineer) पद पर 45 लाख सालाना के पैकेज मिला है। किसान एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुदेश डिगंबर महाजन के पुत्र 22 वर्षीय नयन महाजन को दुनिया की नामी कंपनी ने 45 लाख रुपए के पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की नौकरी दी है। नयन के चयन पर परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। नयन महाजन की प्राथमिक शिक्षा बुरहानपुर में ही हुई है। कक्षा 12 वीं के बाद इंस्टिट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी पुने महाराष्ट्र से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की।
नयन ने लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत की। युवाओं को सफलता का संदेश देते हुए कहा कि घर से बाहर निकलो और चमको। कहते हैं जोश, जज्बा और जुनून हो तो कोई भी मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता। लक्ष्य बनाकर उस पर मेहनत की जाए तो एक दिन सफलता मिल ही जाती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के श्रेष्ठ जनों एवं गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ेंः
panchayat chunav- हार का गुस्सा प्रत्याशी के समर्थकों पर निकाला, 7 लोग घायल
'भाजपा एक किडनेपिंग गैंग बन गई है, ताजा उदाहरण है महाराष्ट्र'
घने जंगल में पेड़ पर लटकी थी प्रेमिका की लाश, ऐसे सामने आया सच
CBSE Result 2022: सीबीएसई रिजल्ट को लेकर जरूरी खबर, यहां देखें Updates
क्या आप मानसून में पचमढ़ी आए हैं, जानिए क्या है इस बार खास
ग्वालियर-चंबल के साथ मालवा-निमाड़ पर भी फोकस, आज है तूफानी प्रचार का दिन
Updated on:
04 Jul 2022 07:21 pm
Published on:
04 Jul 2022 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
