24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती बाइक पर तेंदुए का हमला, बर्थ-डे केक के डिब्बे ने बचा ली दो भाइयों की जान

leopard attack on bike: तेंदुए ने पीछा किया तो केक के डिब्बे से मुंह पर मारा...। चलती बाइक को गिराने की कोशिश की थी...।

2 min read
Google source verification
tenduga1.png

बुरहानपुर। बाइक पर जा रहे दो भाइयों पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। दोनों ही भाई अपने घर बर्थ-डे केक लेकर जा रहे थे। तेंदुआ उन पर बार-बार हमला करने लगा। बाइक की स्पीड बढ़ाने पर भी वो पीछे दौड़ने लगा, वो बाइक को गिराने की कोशिश करने लगा, तभी पीछे बैठे भाई की सूझ-बूझ काम आई। उसने अपने हाथ में रखा केक तेंदुए के मुंह पर मार दिया। अचानक केक के डिब्बे की मुंह पर पड़ी मार से वो घबरा गया और जंगल की तरफ भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः टाइगर स्टेट के बाद अब मध्यप्रदेश तेंदुआ स्टेट

घटना नेपानगर के गोराड़िया क्षेत्र की है। रविवार शाम को गोराड़िया निवासी फिरोज मंसूरी अपने बेटे के जन्म दिवस का केक लेने गए थे। उनके साथ छोटा भाई साबिर मंसूरी भी था। यह दोनों ही नेपानगर गए थे। वापस लौटते समय पलासुर-साईंखेड़ा-डाभियाखेड़ा तिराहे से गुजर रहे थे, तभी गन्ने के खेत से अचानक छलांग लगाते हुए तेंदुआ बाहर आ गया और बाइक पर हमला करने लगा। दोनों ही घबरा गए और बाइक को जैसे-तैसे नियंत्रित किया। तभी तेंदुआ दोबारा से झपट्टा मारने लगा।

यह भी पढ़ेंःlive video: शहर में घुसा तेंदुआ, फारेस्ट की टीम मौके पर, दहशत में रहवासी

इस दौरान बाइक की स्पीड बढ़ा दी गई, लेकिन तब भी तेंदुआ तेज रफ्तार में बाइक के साथ-साथ भागने लगा। वो चलती बाइक को बार-बार पंजा मारने लगा, तभी पीछे बैठे छोटे भाई की सूझ-बूझ काम आई। उसने अपने हाथों में रखा केक का डिब्बा उठाकर तेंदुए के मुंह पर मार दिया। इससे तेंदुआ और बौखलाया और बाइक के आगे-पीछे तेजी से दौड़ने लगा, लेकिन बाइक की रफ्तार बढ़ाने के बाद तेंदुआ खेत में घुस गया।

यह भी पढ़ेंः दहशतः भोपाल शहर में घुस आया तेंदुआ, कॉलेज परिसर में जाते हुए कैमरे में कैद, देखें VIDEO

थोड़ी देर तक तेज रफ्तार में बाइक चलाते रहे और दोनों भाई घर पहुंच गए। जहां उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने देखा तो बाइक पर तेंदुए के पंजे के निशान भी मौजूद थे। नावरा क्षेत्र की रेंजर विमला मुवेल के मुताबिक क्षेत्र में तेंदुए के साथ दो शावक घूमने की सूचना आ रही है। इसलिए हम सावधानी बरत रहे हैं। मौके से पगमार्क भी मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः शहर में तेंदुआः दूसरे दिन भी एक ही बंगले तक पहुंचा तेंदुआ, दहशत में रहवासी

एक दिन पहले भी कैद हुआ था पिंजरे में

इससे पहले नेपानगर में वन विभाग के कब्जे में एक तेंदुआ आ गया था। वह कुछ दिनों से क्षेत्र की ही आदर्श कालोनी में घूमता नजर आ रहा था। बताया जाता है कि नेपानगर क्षेत्र में घने वन होने के कारण बाघ, तेंदुआ, चीतल, हिरण समेत कई वन्य जीव रहते हैं। गर्मी और उमस के कारण वे जंगलों से निकलकर शहर की तरफ आ जाते हैं।