बुरहानपुर. कोतवाली पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी राहुल कुमार लोढा ने क्राइम बैठक ली। एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव सहित सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। लंबित अपराधों के निराकरण के साथ गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस थानों में लंबे समय से जब्त वाहनों का रिकार्ड निकाले के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि महिला संबंधी अपराध के साथ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभिमन्यु अभियान पर फोकस करे। अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अलग, अलग कार्यक्रम कर प्रमुख स्थानों पर लोगों को अभियान के प्रति जागरुक करना है। हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार करे ताकि किसी भी घटना के समय लोगों को इसकी मदद मिले। जिन पुलिस थानों में लंबे समय से महिला संबंधी एव अन्य अपराध के पेंडिंग मामले लंबे समय से लंबित हैं उन्हें तत्काल निराकरण करने का प्रयास करे। वारंटों की तामीली में विशेष ध्यान देकर टीम बनाए जो फरार आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार करे। महिला एवं किशोरी की गुमशुदगी पर गंभीरता से कार्रवाई करना है।