
aadhar
आज के समय सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा नया सिम कार्ड लेने और बैंक में खाता खुलवाते समय भी आधार नंबर देना जरूरी होता है। आधार का एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। खास बात यह है कि बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में ऐसान किया है कि नए आधार कार्ड को पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के रूप में री-प्रिंटेड किया जाएगा। इसे पूरी तरह से नया रूप देगा। ताकि अब आधार कार्ड को ATM की तरह आसानी से रखा जा सके। इसे वॉलेट में भी रखा जा सके।
ये होंगे नए सिक्योरिटी फीचर्स के
UIDAI के मुताबिक, नया आधार पीवीसी कार्ड के साथ ही नए सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है। UIDAI ने इसको नए अवतार में पेश किया है। अब आधार कार्ड काफी कुछ ATM कार्ड की तरह दिखेगा। आधार कार्ड को PVC कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं। यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्सट होगा। इसे आप वॉलेट में भी रख सकते हैं। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा।
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
नए आधार के लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के हम पेज पर आपको माय आधार पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको ऑर्डर आधार PVC कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर या फिर 16 डिजिट की वर्चुअल आई डी एंटर करनी होगी। इसके बाद सिक्योरिटी कोड या फिर कैप्चा कोड डालें। कैप्चा कोड डालने के बाद सेंड OTP पर क्लिक करना होगा। आपके रजिस्टड मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा। OTP सब्मिट के बाद आपके सामने PVC कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। पेमेंट करते ही आपका PVC कार्ड का ऑर्डर हो जाएगा।
Published on:
13 Oct 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
