
इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। (PC: ChatGPT)
Gold Silver Price: सोने की कीमतों में इस हफ्ते जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का घरेलू वायदा भाव शुक्रवार 5 दिसंबर को 1,30,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 12 दिसंबर को सोने का भाव 1,33,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह इस हफ्ते सोने की कीमतों में 3,160 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है।
सोने की कीमतों इस तेजी की वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करना है। यूएस फेड ने 10 दिसंबर को पॉलिसी बैठक में प्रमुख ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाने का फैसला लिया। साथ ही साल 2026 में एक और रेट कट का संकेत दिया है। इससे सोने में निवेश के लिए अपॉर्च्युनिटी कॉस्ट घट गई है। रेट कट के बाद डॉलर इंडेक्स में भी काफी गिरावट आई है। इससे दूसरी करेंसीज के लिए सोना किफायती हो गया, जिससे डिमांड में इजाफा हुआ और भाव बढ़े।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में इस हफ्ते जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का घरेलू वायदा भाव शुक्रवार 5 दिसंबर को 1,83,408 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। यह कीमत शुक्रवार 12 दिसंबर को 1,92,851 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। इस तरह इस हफ्ते चांदी की कीमत में 9,443 रुपये प्रति किलोग्राम की बंपर तेजी दर्ज हुई है।
गुड रिटर्न्स के अनुसार, शनिवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 260 रुपये की गिरावट के साथ 1,34,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 1,00,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। उधर चांदी की हाजिर कीमत आज 1,98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
Published on:
13 Dec 2025 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
