6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HDFC Bank से 60 लाख रुपये के होम लोन पर कितने की बनेगी EMI, क्या होनी चाहिए आपकी सैलरी?

HDFC Bank Home Loan Calculator: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक होम लोन पर न्यूनतम 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक अक्सर ग्राहक की मंथली सैलरी के 50 फीसदी तक की रकम के बराबर ईएमआई वाला लोन दे देते हैं।

2 min read
Google source verification
HDFC Bank home loan

एचडीएफसी बैंक होम लोन पर न्यूनतम 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। (PC: Gemini)

कई होम लोन ग्राहक ऐसे होते हैं, जो कर्ज लेकर पछताते हैं। सही प्लानिंग और वित्तीय अनुशासन के अभाव में ऐसा होता है। होम लोन सबसे लंबी अवधि का लोन होता है। अक्सर यह किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा कर्ज होता है। होम लोन लेते समय ग्राहक को अपनी सैलरी और भविष्य में इनकम की संभावनाओं के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए। अगर आपके पास कोई स्थायी इनकम सोर्स नहीं है या आपकी नौकरी पर खतरा है, तो बाद में आप वित्तीय संकट में फंस सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि होम लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए।

HDFC Bank की होम लोन पर ब्याज दर

होम लोन लेने से पहले ग्राहक को एक मार्केट सर्वे कर लेना चाहिए। जहां सबसे कम ब्याज दर और सबसे कम प्रोसेसिंग फीस हो, वहां से होम लोन लेना फायदेमंद रहेगा। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की बात करें, तो यह होम लोन पर न्यूनतम 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैलेंस ट्रांसफर लोन्स, हाउस रिनोवेशन लोन और होम एक्सटेंशंस लोन्स पर भी बैंक 7.90 फीसदी न्यूनतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर पॉलिसी रेपो रेट से बेंचमार्क्ड है।

लोन की अवधिमासिक EMIकुल चुकाया गया ब्याज
30 साल₹43,608₹96,98,997
25 साल₹45,912₹77,73,662
20 साल₹49,814₹59,55,273
ईएमआई कैलकुलेशन

60 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI

अगर आप एचडीएफसी बैंक से 60 लाख रुपये का होम लोन 7.9 फीसदी ब्याज दर पर 30 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 43,608 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 30 साल में कुल ब्याज 96,98,997 रुपये चुकाएंगे। अगर आप यह लोन 25 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 45,912 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 77,73,662 रुपये चुकाएंगे। यही लोन आप 20 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 49,814 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 59,55,273 रुपये चुकाएंगे।

लोन की अवधिमासिक EMIन्यूनतम मासिक सैलरी
30 साल₹43,608₹87,217
25 साल₹45,912₹91,824
20 साल₹49,814₹99,628
सैलरी कैलकुलेशन

कितनी होनी चाहिए सैलरी?

अगर आपके पास पहले से कोई दूसरे लोन नहीं है, तो बैंक आपको आपकी मंथली सैलरी के 50 फीसदी रकम के बराबर ईएमआई वाला लोन दे देते हैं। ऐसे में एचडीएफसी बैंक से 60 लाख रुपये का होम लोन 7.9 फीसदी ब्याज दर पर 30 साल के लिए लेने के लिए आपकी न्यूनतम मंथली सैलरी 87,217 रुपये होनी चाहिए। आप यह लोन 25 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली सैलरी 91,824 रुपये होनी चाहिए। यही लोन आप 20 साल के लिए लेते हैं, तो आपकी मंथली सैलरी 99,628 रुपये होनी चाहिए।