scriptAadhaar Card Update : आधार में पता और जन्म तिथि में है गड़बड़ी तो ना ले टेंशन, घर बैठे ऐसे करें ठीक | How to Change Aadhaar Card Address Date of Birth, Other Details Online | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card Update : आधार में पता और जन्म तिथि में है गड़बड़ी तो ना ले टेंशन, घर बैठे ऐसे करें ठीक

आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। आधार के बिना सरकारी और प्राइवेट कामकाज करने में परेशानी आती है। अगर आपके आधार में जानकारी गलत है तो भी आपको कई प्रकार की परेशानियों से जुझना पड़ता है। नए नियमों के अनुसार आप अब घर बैठे आसानी से आधार में पता और जन्म तारीख ठीक कर सकते है।

नई दिल्लीApr 07, 2022 / 08:16 pm

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card Update : भारत में आधार कार्ड एक नागरिक की पहचान के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है। वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज से ज्यादा आधार कई उद्देश्यों को पूरा करता है। यह एक भारतीय नागरिक के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। जिसमें उसकी जन्म तिथि, पता और अन्य विवरण शामिल हैं। विभिन्न आधिकारिक कार्य करने के लिए आधार कार्ड को किसी के फोन नंबर, बैंक आदि से भी जोड़ा जा सकता है। आधार के महत्व को देखते हुए, किसी व्यक्ति के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उसके पास कार्ड पर मौजूद सभी विवरण सही हैं। वरना आपके कई काम रुक सकते हैं। UIDAI ने नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ और जेंडर में बदलाव करने के प्रोसेस को आसान बना दिया है। नए नियमों के मुताबिक अगर आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि गलत है तो आप घर बैठे इसे ठीक कर सकते हैं।

आधार कार्ड में घर बैठे ऐसे बदलें अपना पता …
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर अपडेट आधार का ऑप्शन पर क्लिक करें।
— इसे बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां पर अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करें।
— अब सामने दिख रहे कैप्चे दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।
— आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
— अब OTP दर्ज करने के बाद एक एक नया पेज खुलेगा।
— नए पेज पर अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम और जेंडर सहित दर्ज करें।
— इसके बाद आपको नाम से लेकर पता और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
— अब आप अपना पता बदलना है तो Address पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें

भूल गए हैं Aadhaar Card से कौन सा नंबर है लिंक, यूं करें चुटकियों में घर बैठे पता




— सबसे खास बात पता अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए।
— आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, डीएल, वोटर आईडी या राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
— मांगी गई जानकारी भरने के बाद एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें।

आधार कार्ड में ऐसे बदले जन्म तिथि
— सबसे पहले स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल यानि Self Service Update Portal पर जाएं।
— इसके बाद ‘Proceed to update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
— अब आपको अपने आधार के 12 अंकों नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।
— इसके बाद सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपके मोबाइल फोन पर आएगा।

यह भी पढ़ें

आधार से आप भी हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार, बचने के लिए करें ये खास उपाय





— प्राप्त ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन करें।
— अब आपको Date of birth विकल्प पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इस पर आप जो बदलाव करना चाहते है वह कर सकते है।
— मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद समिट कर सेव चेंज पर क्लिक करें।

Home / Business / Aadhaar Card Update : आधार में पता और जन्म तिथि में है गड़बड़ी तो ना ले टेंशन, घर बैठे ऐसे करें ठीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो