23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan 20th Installment: 18 या 19 जुलाई जानें कब जारी होगी 20वीं किस्त, सोशल मीडिया पर वायरल दावे की क्या है सच्चाई

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसान को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो कि तीन किस्तों में बैंक के खाते में भेजी जाती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 16, 2025

किसानों को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है (Photo-IANS)

PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th installment) का इंतजार कर रहे है। अब तक इस योजना के तहत 19 किस्त जारी हो चुकी है। 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी। पीएम किसान की किस्त हर चार महीने में जारी की जाती है। 20वीं किस्त (M Kisan Yojana 20th Installment) का जून माह में जारी होनी थी, लेकिन इस बार देरी हुई है। दरअसल, 2024 में जून माह में इस योजना के तहत किस्त जारी की थी। अब कयास लगाया जा रहा है कि जुलाई में पीएम किसान की 20वीं किस्त (Pm Kisan Yojana Updates) जारी हो सकती है।

सोशल मीडिया पर चल रहा ये दावा

बता दें कि सोशल मीडिया पर 18 या 19 जुलाई 2025 को इसके जारी होने की खबरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, 18 जुलाई को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 2000 Rupees) जारी करने की इसलिए खबर चल रही है क्योंकि इस दिन पीएम मोदी बिहार का दौरा करेंगे। पिछली जितनी भी किस्त जारी हुई है वो पीएम इवेंट में जारी हुई है। इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर 18 जुलाई को योजना की 20वीं किस्त जारी होने की खबर चल रही है।

क्या 19 जुलाई को जारी होगी 20वीं किस्त

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैलाश सिसोदिया नामक यूजर ने एक पोस्ट शेयर की है। उसमें दावा किया कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 19 जुलाई को आने वाली है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें लिखा है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त में मिलेगा डबल पैसा, 2 हजार की जगह खातें में 4 हजार रुपये आएंगे।

क्या है दावों की सच्चाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रही 18 या 19 जुलाई को पीएम किसान की 20वीं किस्त आने वाली है इसको लेकर जब हमने पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर चेक किया तो ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इसलिए अभी पीएम किसान की 20वीं किस्त (PM Kisan status check) को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इसलिए, किसानों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर भरोसा करें।

किस्त प्राप्त करने के लिए जरूरी कदम

20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे:

ई-केवाईसी अनिवार्य: किसानों को अपनी ई-केवाईसी पूरी (PM Kisan e-KYC update) करनी होगी। इसे पीएम-किसान पोर्टल पर ओटीपी-आधारित सत्यापन या नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से किया जा सकता है।

आधार और बैंक खाता लिंक: किसानों का आधार नंबर उनके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। गलत खाता विवरण या आधार से लिंक न होने पर भुगतान रुक सकता है।

लैंड रिकॉर्ड्स अपडेट: किसानों को अपने भूमि रिकॉर्ड्स को अपडेट करना होगा।

बेनिफिशियरी स्टेटस चेक: किसान पोर्टल पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर के माध्यम से अपनी स्थिति जांच सकते हैं।