
रायपुर समेत 12 जिलों में एक ही कंपनी को काम (Photo source- Patrika)
Best Schemes for Farmer: भारत सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। ये योजनाएं न केवल खेती के खर्च को कम करती हैं, बल्कि किसानों को वित्तीय सहायता, बीमा, और आधुनिक तकनीकों तक पहुंच प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं 2025 में किसानों के लिए सरकार की टॉप 5 योजनाओं के बारे में और यह कि कौन-सी योजना आपको सबसे ज्यादा फायदा दे सकती है।
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों (हर चार महीने में 2,000 रुपये) में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
योजना प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, या बीमारियों के कारण फसल नुकसान से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2% और रबी फसलों के लिए 1.5% प्रीमियम देना होता है, बाकी सरकार वहन करती है।
यह योजना किसानों को कम ब्याज दर पर आसान ऋण प्रदान करती है। 2025 में KCC की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। मॉडिफाइड इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत 4% ब्याज दर पर ऋण मिलता है।
हाल ही में 2025 में शुरू की गई यह योजना 100 पिछड़े जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित है। यह 2025-26 से लागू होगी और 6 साल तक चलेगी, जिसमें सरकार हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
यह एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जो किसानों को देशभर के खरीदारों से जोड़ता है। इसे 2016 में शुरू किया गया था, और यह APMC मंडियों को एकीकृत करता है।
सरकार की ये योजनाएं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। आपकी जरूरत और क्षेत्र के आधार पर, इनमें से कोई एक या सभी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
Published on:
21 Jul 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
