25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Scheme: रोजाना 150 रुपए बचाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख

डाकघर कई सुरक्षित योजनाएं के साथ निवेशकों को प्रभावशाली रिटर्न प्रदान करती हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रोजाना 150 की बचत करके आप महज 20 साल में 20 लाख रुपए का फंड बना पाएंगे। पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सके है।

2 min read
Google source verification
Post Office Schem

Post Office Schem

Post Office Scheme : सरकार की बहुत सारी ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी योजनाएं संचालित होती हैं, जहां छोटे-छोटे निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। लोगों को पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं काफी पसंद आ रही है। क्योंकि डाकघर कई सुरक्षित योजनाएं के साथ निवेशकों को प्रभावशाली रिटर्न प्रदान करती हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रोजाना 150 की बचत करके आप महज 20 साल में 20 लाख रुपए का फंड बना पाएंगे। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Post Office Public Provident Fund Scheme) की। खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेश करना कोई जोखिम नहीं है।

रोजाना 150 रुपए का करना होगा निवेश
यदि आप इस स्कीम में रोजाना 150 रुपए निवेश करते है तो एक महीने में 4500 रुपए जमा हो जाएंगे। इस प्रकार से एक साल में 54 हजार रुपए निवेश कर सकते है। इसी प्रकार अगर आप इस स्कीम को 20 साल के लिए लेते हैं तो आप कुल 10.80 हजार रुपये जमा करेंगे।

यह भी पढ़ें - रोजाना 50 रु की बचत से मिल सकते हैं 35 लाख रु! जानिए क्या है सरकारी स्कीम



मैच्योरिटी पर मिलेगे 20 लाख रुपए
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना मध्यम वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय है। खास बात यह है कि इस योजना में मामूली निवेश भी लंबी अवधि में लाखों रुपए का रिटर्न दे सकता है। हालांकि इस खाते की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। मैच्योरिटी पर 20 लाख रुपए से अधिक मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Post Office की इन स्कीम्स में पैसे होंगे डबल, जानिए किसमें कितना होगा मुनाफा



यहां जानिए पूरी गणना
अगर आप उम्र 25 साल है और आप पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में निवेश करता है। रोजाना 100 से 150 रुपए जमा करता है तो 45 की उम्र में उसे 20 लाख रुपये मिल सकते हैं। 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये होगा। 7.1 फीसदी सालाना की कंपाउंडिंग की बात करें तो इसमें आपका फंड 20 साल में 20 लाख से ज्यादा तक तैयार हो जाएगा।