scriptSBI FD या Post Office TD कहां मिल रहा है बंपर रिटर्न, निवेश करने से पहले यहां जानिए पूरी जानकारी | sbi fixed deposit Vs post office term deposit where you best return | Patrika News
कारोबार

SBI FD या Post Office TD कहां मिल रहा है बंपर रिटर्न, निवेश करने से पहले यहां जानिए पूरी जानकारी

SBI FD Vs Post office Term deposit: अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे है तो आपके सामने दो बेहतरीन विकल्प मौजूदा है। यदि आप स्टेट बैंक (SBI) का फिक्स्ड डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस का टर्म डिपॉजिट का विचार कर रहे है। निवेश करने से पहले यहां जानिए कौन आपको ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

नई दिल्लीMay 11, 2022 / 05:48 pm

Shaitan Prajapat

SBI FD Vs Post office Term deposit

SBI FD Vs Post office Term deposit

SBI Fixed Deposit vs Post Office Term Deposit : जीवन में बचत करना बहुत जरूरी होता है। जो लोग छोटी—छोटी बचते करते रहते है उनको मुश्किल समय में किसी के आगे हाथ फैलाने की नोपत नहीं आती है। अपने देश में आजकल निेवेश के ढ़ेरो विकल्प मिल जाएंगे। लोग म्‍युचुअल फंड से लेकर बैंक एफडी, पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाओं का लाभ ले रहे है। भारत के मिडिल क्लास परिवार फिक्सड डिपॉजिट योजना पर ज्यादा भरोसा करते है। बैंकों की तरफ से अलग-अलग ऑफर दिए जाते हैं। बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपाॅजिट स्कीम में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। आज आपको दो ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे है। आइए जाते है भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या Post Office TD कौन अच्छा रिटर्न दे रही है।

कौन सा है बेहतरीन विकल्प
भारतीय स्टेट बैंक की ओर 5 साल की अवधि के लिए फिक्सड डिपॉजिट की जाती है। एसबीआई की सावधि पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दे रही है। वहीं, डाकघर टर्म डिपॉजिट में निवेश पर पांच साल के लिए 6.7 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है। 5 साल की अवधि का पैमाना मान कर चलें तो SBI FD और post office term deposit के बीच लगभग 1.3 फीसदी का अंतर है। यह ब्याज हर तिमाही पर बदलता रहता है। हालांकि दोनों में अलग अलग समयावधि के लिए अलग अलग ब्याज दर तय की गई है।

यह भी पढ़ें – ATM से पैसे निकालते समय ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक को देना पड़ेगा जुर्माना, करना होगा ये काम



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्सड डिपाॅजिट (SBI FD Interest Rates)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBaI की तरफ ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक के एफडी में निवेश का विकल्प दिया जा रहा है। बैंक की तरफ से सामान्य ग्राहकों को 2.9 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4 प्रतिशत से 6.30 प्रतिशत तक 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – Paytm ने शुरू की नई सेवा: बिना पैसे दिए बुक करें ट्रेन टिकट, ऐसे उठाएं फायदा



 

SBI FD ब्याज दरें…
— 7 दिन से 45 दिन पर 2.9 फीसद ब्‍याज।
— 46 दिन से 179 दिन के निवेश पर 3.9 फीसद ब्‍याज दर।
— 180 दिन से 210 दिन के निवेश पर 4.4 फीसद रिटर्न।
— 211 दिन से 1 वर्ष से कम के निवेश पर 4.4 फीसद रिटर्न।
— 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के निवेश पर 5.1 फीसद ब्‍याज।
— 2 साल से 3 साल से कम पर 5.2। फीसद ब्‍याज दर।
— 3 साल से 5 साल से कम तक के निवेश पर 5.45 फीसद ब्‍याज।
— 5 साल और 10 साल तक के निवेश पर 5.5 फीसद ब्‍याज दर।

 

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम
बैंक एफडी की तरह, निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट भी पांच साल के लिए खोल सकते हैं। जैसे फिक्सड डिपाॅजिट में रिटर्न की गारंटी रहती है। ठीक वैसे ही टर्म डिपाॅजिट स्कीम में रिटर्न की गारंटी रहती है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से 1 साल से 5 साल तक के लिए इस योजना में निवेश का विकल्प दिया जा रहा है।

Post Office Term Deposit ब्याज दरें…
— एक साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम- 5.5 प्रतिशत।
— दो साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम- 5.5 प्रतिशत।
— तीन साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम- 5.5 प्रतिशत।
— पांच साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम- 6.7 प्रतिशत।

Home / Business / SBI FD या Post Office TD कहां मिल रहा है बंपर रिटर्न, निवेश करने से पहले यहां जानिए पूरी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो